ट्रेनों के कोच में आग लगते ही बजने लगेगा सायरन, पूर्वोत्तर रेलवे लगायेगा ये सिस्टम

अमृत विचार लखनऊ । ट्रेनों में आग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने बड़ी पहल की है । पूर्वोत्तर रेलवे ने 324 पेंट्रीकार और एलएचबी कोच में फायर एंड स्मोक डिटेक्टशन और सप्रेशन सिस्टम लगायेगा जबकि। दो कोच में यह सिस्टम लगा दिया है। ट्रेनों में यह सिस्टम लगने के बाद …
अमृत विचार लखनऊ । ट्रेनों में आग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने बड़ी पहल की है । पूर्वोत्तर रेलवे ने 324 पेंट्रीकार और एलएचबी कोच में फायर एंड स्मोक डिटेक्टशन और सप्रेशन सिस्टम लगायेगा जबकि। दो कोच में यह सिस्टम लगा दिया है। ट्रेनों में यह सिस्टम लगने के बाद ट्रेनों में आग लगने ही सायरन बजने लगेंगा । ट्रेन को इमरजेंसी में रोक दिया जायेगा जिससे समय रहते यात्री कोच से बाहर निकलकर सुरक्षित अपने को कर सकेंगे ।
यह जानकारी देते हुये पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षित और सुगम रेल यात्रा कराने को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे पूरी तरह से तत्पर है । यात्रियों को सुरक्षित यात्रा मिले इस दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 324 पेंट्रीकार और एलएचबी कोच में फायर एंड स्मोक डिटेक्टशन और सप्रेशन सिस्टम लगाया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे ने दो कोच में यह सिस्टम लगा दिया है। बाकि के बचे कोच में जल्द इसको लगा दिया जाएगा। ट्रेनों के कोच में आग लगते ही सायरन बजने लगेगा। यही नहीं, स्विच दबाते ही अग्निशमन यंत्र आग को बुझा देगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस सिस्टम के अंतर्गत एस्पीरेशन टाइप फायर एंड स्मोक डिटेक्शन सेंसर्स, सप्रेशन आउटलेट, पीएलसी पैसेंजर अलार्म बजर होते हैं। ये आग लगने से कुछ समय पहले ही यात्रियों को सतर्क करते हैं। साथ ही आग बुझाने का कार्य भी करते हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षित यात्रा को लेकर हम लगातार नवाचार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 324 में से 267 एलएचबी कोच हैं।
ये भी पढ़े-: मुख्यमंत्री ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट मेधावियों को किया सम्मानित, छात्रों को दिया मंत्र