कानपुर: सपा से मेयर के लिए छह नाम पर्यवेक्षकों को दिए, 150 ने पार्षद का मांगा टिकट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर, अमृत विचार। निकाय चुनाव को लेकर गुरुवार को समाजवादी पार्टी के नवीन मार्केट कार्यलय में लखनऊ से आए पर्यवेक्षको विधायक रविदास मेहरोत्रा, विधायक विशंभर सिंह यादव और विधायक चंद्रप्रकाश लोधी ने स्थानीय कार्यकर्ताओं से बैठक की। इसदौरान मेयर पद के प्रत्याशी के नाम के सुझाव के साथ ही पार्षद पद के आवेदकों से भी …

कानपुर, अमृत विचार। निकाय चुनाव को लेकर गुरुवार को समाजवादी पार्टी के नवीन मार्केट कार्यलय में लखनऊ से आए पर्यवेक्षको विधायक रविदास मेहरोत्रा, विधायक विशंभर सिंह यादव और विधायक चंद्रप्रकाश लोधी ने स्थानीय कार्यकर्ताओं से बैठक की। इसदौरान मेयर पद के प्रत्याशी के नाम के सुझाव के साथ ही पार्षद पद के आवेदकों से भी आवेदन लिए गए। पर्यवेक्षकों को मेयर के लिए छह नाम दिए गए हैं।

पूर्व में पर्यवेक्षक ने प्रत्येक प्रत्याशी को सदस्यता शिविर लगाने को कहा था। जिन्होंने शिविर नहीं लगाए उनको कहा कि वह अपने क्षेत्र में सदस्यता शिविर लगाएं तभी प्रत्याशीता मानी जाएगी। पर्यवेक्षकों ने बताया कि 270 आवेदनों के फार्म पहले प्राप्त हो चुके हैं और गुरुवार को लगभग 150 फार्म प्राप्त हुए। इसदौरान कार्यालय से 198 फार्मों की बिक्री की गई है। 600 आवेदन फार्म कार्यकर्ताओं द्वारा जमा किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं एवं नेताओं द्वारा मेयर पद के लिए 6 प्रत्याशियों के नाम सुझाए गए हैं।

, विधायक विशंभर सिंह यादव ने बताया कि फार्मो की बिक्री एवं जमा करने का सिलसिला अभी समाजवादी पार्टी कार्यालय में जारी रहेगा जब तक आरक्षण की घोषणा नहीं हो जाती है। पूर्व सांसद राजाराम पाल ने कहा कि जिस प्रकार का समीकरण और माहौल है हम मेयर सीट के साथ ही कानपुर लोकसभा की सीट भी जीत सकते हैं।

इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को एकजुट होकर लगना पड़ेगा। विधायक सीसामऊ इरफान सोलंकी ने कहा कि नगर निगम की वोटर लिस्ट पर विशेष ध्यान दिया जाए जान बूझकर पुरानी लिस्ट को रिपीट किया जा सकता है। बैठक मे महानगर अध्यक्ष डॉ इमरान, विधायक भगवती सागर, अभिषेक गुप्ता मोनू, फतेह बहादुर सिंह गिल, नूरी मालिक, दीपक खोटे, जमालुद्दीन जुनैदी, अरविंद यादव, मो सरिया, पार्षद मुरसलीन भोलू, पार्षद उमर शरीफ, शकील कुरैशी, दानिश मोइन, के के मिश्रा और शिवराम वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- कानपुर: कूड़ा उठाने के दावे हवा हवाई, सड़क पर फैली गंदगी

संबंधित समाचार