रामपुर: स्वार के पूर्व पालिकाध्यक्ष पर जान से मारने की नियत से झोंका फायर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

स्वार/रामपुर, अमृत विचार। पूर्व पालिकाध्यक्ष शफीक अहमद अंसारी को जान से मारने की नियत से लोगों ने तमंचे, लाठी डंडों व तलवारों से लैस होकर वाहन को रोक लिया। जान से मारने की नियत से पूर्व पालिकाध्यक्ष पर फायर झोंक दिया। जिसमें वह बाल-बाल बच गये। उनके समर्थक आ गये, तब हमलावर जान से मारने …

स्वार/रामपुर, अमृत विचार। पूर्व पालिकाध्यक्ष शफीक अहमद अंसारी को जान से मारने की नियत से लोगों ने तमंचे, लाठी डंडों व तलवारों से लैस होकर वाहन को रोक लिया। जान से मारने की नियत से पूर्व पालिकाध्यक्ष पर फायर झोंक दिया। जिसमें वह बाल-बाल बच गये। उनके समर्थक आ गये, तब हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने पूर्व पालिकाध्यक्ष की ओर से दस को नामजद कर 60,70 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मंगलवार की रात पूर्व पालिकाध्यक्ष शफीक अहमद अंसारी नगर के मोहल्ला चक स्वार में अपने समर्थकों से मिलने गये थे।वापस लौटते समय मोहल्ले के ही अब्दुल सलीम के घर के पास उनके वाहन को लाठी डंडों, तलवार व तमंचे से लैस दर्जनों लोगो ने रोक लिया। लाठी डंडों व तलवारों से वाहन पर हमला कर वाहन में बैठे पूर्व पालिकाध्यक्ष पर जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया।

जिसमें वाहन क्षतिग्रस्त होने के साथ ही पूर्व पालिकाध्यक्ष शफीक अहमद अंसारी बाल-बाल बच गये। फायरिंग व शोर शराबा सुनकर उनके समर्थक आ गये। तब हमलावर असलहे लहराते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। पूर्व पालिकाध्यक्ष पर जानलेवा हमला करने की सूचना पर समर्थकों मे रोष फैल गया। उनके आवास पर समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी।

पूर्व पालिकाध्यक्ष शफीक अहमद अंसारी ने मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला, सीओ रवि खोखर व कोतवाल शरद मलिक को दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने सीओ व कोतवाल को कार्रवाई के निर्देश दिये। जिस पर पुलिस ने पूर्व पालिकाध्यक्ष शफीक अहमद अंसारी की ओर से नगर के मौहल्ला चक स्वार निवासी अब्दुल सलीम पुत्र अब्दुल वहीम, शफीक पुत्र हनीफ, सईद पुत्र शरीफ,तसवीर पुत्र शौकीन शाह, मौहम्मद रफी पुत्र महमूद, हनीफ पुत्र गुड्डू, गुड्डू पुत्र शरीफ, पप्पू पुत्र तोला, जलीस पुत्र जमील व मौहल्ला काशीपुर निवासी मौहम्मद आरिफ पुत्र वाहिद उर्फ हफ्लु के खिलाफ सुसंगत धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। पूर्व पालिकाध्यक्ष शफीक अहमद अंसारी का कहना है कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता एवं राजनितिक द्वेष भावना चलते जानलेवा हमला किया गया है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करें।

पूर्व पालिकाध्यक्ष पर हुए जानलेवा हमले की दस को नामजद कर 60, 70 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। रवि खोखर,सीओ स्वार

ये भी पढ़ें:- रामपुर: मुरसैना में झोलाछाप के इंजेक्शन से वृद्धा की मौत, डॉक्टर की लापरवाही से गंज में प्रसूता की गई जान

संबंधित समाचार