बरेली: मुख्य अभियंता कार्यालय पर संविदा कर्मचारियों ने किया क्रमिक अनशन

बरेली: मुख्य अभियंता कार्यालय पर संविदा कर्मचारियों ने किया क्रमिक अनशन

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/ संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ के बैनर तले पूर्व नोटिस के तहत मुख्य अभियंता कार्यालय कार्टजू मार्ग बरेली पर संविदा कर्मचारी सुबह से ही पहुंच गए। जिसके बाद जिला अध्यक्ष रिंकू श्रीवास्तव के नेतृत्व में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। ये भी पढ़ें- बरेली: GRP पुलिस के हत्थे …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/ संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ के बैनर तले पूर्व नोटिस के तहत मुख्य अभियंता कार्यालय कार्टजू मार्ग बरेली पर संविदा कर्मचारी सुबह से ही पहुंच गए। जिसके बाद जिला अध्यक्ष रिंकू श्रीवास्तव के नेतृत्व में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: GRP पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, तीन मोबाइल और लॉकेट बरामद कर भेजा जेल

आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे बिजली के संविदा कर्मचारियों के हो रहे शोषण के संबंध में पूर्व में हुए समझौते का पालन न होने, हटाए गए संविदा कर्मचारियों को कार्य पर वापस न लेने, घायल कर्मचारियों के उपचार में आए खर्च का भुगतान न करने, सुरक्षा उपकरण न देने, खंड के सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित परिचय पत्र न देने, परिवार के फोटो सहित प्रमाणित ई पहचान पत्र न देने तथा 19 जून 2022 को जितेंद्र केसरवानी अवर अभियंता डेलापीर बरेली, नीरज पवार, अवर अभियंता डीडी पुरम बरेली और उनके साथ आए अन्य लोगों द्वारा रिंकू श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ बरेली एवं विशाल कौशल जिला कोषाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/ संविदा कर्मचारी संघ बरेली को मारने पीटने, झूठे मुकदमे में फंसाकर कार्य से हटाने आदि को ध्यान में रखकर संघ द्वारा मुख्य अभियंता कार्यालय कार्टजू मार्ग बरेली पर संविदा कर्मचारी क्रमिक अनशन पर बैठ गए।

वहीं जिलाअध्यक्ष रिंकू श्रीवास्तव ने बताया कि विभागीय अधिकारियों की कार्यदायी संस्था से मिलीभगत होने के कारण संविदा कर्मचारियों का शोषण बहुत बढ़ गया है और हमारे विभागीय अधिकारी संविदा कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करना नहीं चाह रहे हैं। क्रमिक अनशन पर जिला अध्यक्ष रिंकू श्रीवास्तव, डीसी मौर्य, अजय नारायण शर्मा, सुमित गिरी तथा अमित पटेल बैठे। इस दौरान राजेंद्र प्रसाद सक्सेना, विशाल श्रीवास्तव, चांद खान, तालिब खान तथा अशोक आदि संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: निकाय चुनाव के संबंध में आईएमसी प्रमुख की मौजूदगी में मीटिंग हुई संपन्न