गुस्ताखी : बेटी के हाथ महिला टीचर को भेजा लवलेटर, पुलिस ने भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बांदा। गिरवां गांव में अपनी ओछी और शर्मनाक हरकतों से समूचे सभ्य समाज के लोगों का सिर शर्म से झुका देने वाला एक मामला प्रकाश में आया है। हुआ यह कि एक बेटी के पिता ने उसकी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम पत्र भेज दिया, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। बताया …

अमृत विचार, बांदा। गिरवां गांव में अपनी ओछी और शर्मनाक हरकतों से समूचे सभ्य समाज के लोगों का सिर शर्म से झुका देने वाला एक मामला प्रकाश में आया है। हुआ यह कि एक बेटी के पिता ने उसकी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम पत्र भेज दिया, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

बताया जा रहा है कि वह काफी समय से शिक्षिका को परेशान कर रहा था। शिक्षिका जब विद्यालय आती और जाती तो यह शख्स उसका रास्ता रोकर अश्लील हरकतें करता। शिक्षिका ने जब उसे इस सबके लिये मना किया तो आरोपी ने उसे धमकी दी और पैंसों की मांग की। पीड़ित शिक्षिका ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से शिकायत की।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मामला गिरवां गांव का है। यहां तैनात एक महिला शिक्षक ने गांव के ही एक व्यक्ति पर छेड़खानी और उसे प्रेम पत्र भेजने का आरोप लगाया है। वह शख्स उसे आने-जाने में परेशान करता है। साथ ही पैसों की भी डिमांड करता है।

कई बार समझाने के बावजूद वह नहीं माना और एक दिन उसने शिक्षिका को अपने बेटी के हाथों प्रेम पत्र भी भेज दिया। शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में पुलिस आगे की वैधानिक कार्यवाही कर रही है।

यह भी पढ़ें:- रामपुर: शिक्षिका से छेड़खानी करने वाला हेड मास्टर सस्पेंड

संबंधित समाचार