किच्छा: व्यापार मंडल अध्यक्ष के घर से जेवर व नकदी चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ मामला
किच्छा, अमृत विचार। परिजनों की गैरमौजूदगी में अज्ञात चोरों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष के घर को निशाना बनाकर लाखों रुपये के जेवर व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घर पहुंचने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी हुई। व्यापार मंडल अध्यक्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए चोरों की तलाश …
किच्छा, अमृत विचार। परिजनों की गैरमौजूदगी में अज्ञात चोरों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष के घर को निशाना बनाकर लाखों रुपये के जेवर व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घर पहुंचने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी हुई। व्यापार मंडल अध्यक्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर पूछताछ के लिए कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है। घटना के बाद व्यापारियों में खासा रोष व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार बजाज का रुद्रपुर मार्ग स्थित न्यू पंजाबी कॉलोनी में निवास है। विगत दिवस देर शाम राजकुमार बजाज तथा उनका पुत्र ऋषि बजाज किसी काम से बाजार गए हुए थे एवं उनकी पत्नी घर के मेन गेट पर ताला लगा कर पड़ोस में किसी परिचित के घर गई थी। उनकी पत्नी के वापस लौटने पर मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। चोरी होने की जानकारी के बाद उन्होंने पति राजकुमार बजाज को घटना की जानकारी दी। व्यापार मंडल अध्यक्ष बजाज की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा, कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।
राजकुमार बजाज ने पुलिस को शिकायत देते हुए घटना का जल्द खुलासा करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर अलमारी का लॉकर तोड़ते हुए सोने की एक चैन, सोने की दो अंगूठी, चांदी की पायल, चांदी के सिक्के, चांदी की अंगूठी सहित 60 हजार की नकदी एवं दो पुराने मोबाइल चोरी कर लिए। व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला ने घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए घटना का जल्द खुलासा करने की मांग की है।
