पुलिस का एक्शन : फरार गैंगस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमृत विचार, बहराइच। पयागपुर पुलिस ने गैंगेस्टर के अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक अपराधी लखनऊ के गोमती नगर थाने में गैंगेस्टर में वांछित चल रहा था। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देशन में पयागपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय ने उप निरीक्षक विजय सिंह, शत्रुधन यादव और …
अमृत विचार, बहराइच। पयागपुर पुलिस ने गैंगेस्टर के अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक अपराधी लखनऊ के गोमती नगर थाने में गैंगेस्टर में वांछित चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देशन में पयागपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय ने उप निरीक्षक विजय सिंह, शत्रुधन यादव और तेज प्रताप यादव की टीम को अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
गुरुवार को पुलिस टीम ने राम अचल पासी पुत्र झुरी प्रसाद निवासी ग्राम कोल्हुआ थाना पयागपुर जनपद बहराइच को रात्रि एक बजे गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लखनऊ के गोमती नगर थाने में गैंगेस्टेर के मुकदमें में अभियुक्त वांछित था। उसे गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। जहां से जेल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें:- रामपुर: पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश किया गिरफ्तार, साथी फरार
