ऐसे पथ बनें, जिन पर बेटियां खुद को सुरक्षित महसूस करें: कमलनाथ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक पूरी सड़क का नाम प्रदेश की ‘लाड़ली लक्ष्मियों’ के नाम होने के एक दिन बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि राज्य में ऐसे पथ अवश्य बनाए जाएं, जिन पर बेटियां खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल भोपाल की स्मार्ट …

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक पूरी सड़क का नाम प्रदेश की ‘लाड़ली लक्ष्मियों’ के नाम होने के एक दिन बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि राज्य में ऐसे पथ अवश्य बनाए जाएं, जिन पर बेटियां खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल भोपाल की स्मार्ट सिटी रोड का नामकरण लाड़ली लक्ष्मियोंं के नाम पर किया है, जिसके बाद आज  कमलनाथ का ये बयान सामने आया है।

ये भी पढे़ं- शिंदे नीत सरकार महाराष्ट्र के बजाय ‘गुजरात की सेवा’ के लिए बनी: जयंत पाटिल

कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि बेटियों के नाम पर पथ बनें, पार्क बनें, किसी को कभी कोई आपत्ति नहीं, लेकिन प्रदेश में बेटियों के लिये ऐसे पथ, ऐसे मार्ग ज़रूर बनें, जहाँ बेटियां खुद को सुरक्षित महसूस कर स्वतंत्र होकर किसी भी समय घूम सकें। उन्होंने कहा कि आज बहन-बेटियों के साथ प्रदेश में अत्याचार, दुष्कर्म की घटनाएं रोज़ सामने आ रही है, घर हो, बाहर हो या स्कूल हो, वो कहीं भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही है। उन्हें सुरक्षा व सम्मान की सबसे पहले आवश्यकता है।


ये भी पढे़ं- 
Video: कोड़े मारे, मुक्के खाए, डांस किया, दौड़ लगाई…भारत जोड़ने निकले RaGa का Political Saga

 

संबंधित समाचार