मुंबई हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने 4.97 लाख डॉलर नकद किये जब्त, तीन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। सीमा शुल्क विभाग ने यहां छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 4.1 करोड़ रुपये मूल्य की 4,97,000 डॉलर राशि जब्त की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना मिलने के बाद बुधवार को हवाई अड्डा सीमाशुल्क विभाग की खुफिया इकाई ने एक परिवार के तीन सदस्यों को …

मुंबई। सीमा शुल्क विभाग ने यहां छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 4.1 करोड़ रुपये मूल्य की 4,97,000 डॉलर राशि जब्त की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना मिलने के बाद बुधवार को हवाई अड्डा सीमाशुल्क विभाग की खुफिया इकाई ने एक परिवार के तीन सदस्यों को पकड़ा जो दुबई जाने वाले थे।

ये भी पढे़ं- लाल किला अटैक: SC ने दोषी अशफाक की फांसी की सजा बरकरार रखी, रिव्यू पिटीशन खारिज

उन्होंने बताया कि उनके बैग की तलाशी लेने पर 4,97,000 डॉलर नकद मिले जिन्हें साड़ियों, जूतों के बीच और एक बैग में छिपाकर रखा गया था। अधिकारी ने बताया कि तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया और एक स्थानीय अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

ये भी पढे़ं- शिंदे नीत सरकार महाराष्ट्र के बजाय ‘गुजरात की सेवा’ के लिए बनी: जयंत पाटिल

 


संबंधित समाचार