इटावा: लेखपाल पर दबंगों ने किया हमला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

इटावा, अमृत विचार l खलिहान की जमीन पर कब्ज़ा कर प्लाटिंग करने का प्रयास कर रहे भूमाफिया को रोकना लेखपाल को भारी पड़ गया l भू माफिया ने राजस्व लेखपाल पर कातिलाना हमलाकर दिया जिसमे , लेखपाल गंभीर रूप से घायल हो गया l मिली जानकारी के अनुसार फ़्रेंडस कॉलोनी थाना क्षेत्र के एकता कॉलोनी …

इटावा, अमृत विचार l खलिहान की जमीन पर कब्ज़ा कर प्लाटिंग करने का प्रयास कर रहे भूमाफिया को रोकना लेखपाल को भारी पड़ गया l भू माफिया ने राजस्व लेखपाल पर कातिलाना हमलाकर दिया जिसमे , लेखपाल गंभीर रूप से घायल हो गया l

मिली जानकारी के अनुसार फ़्रेंडस कॉलोनी थाना क्षेत्र के एकता कॉलोनी में भूमाफिया खलिहान की जमीन पर कब्ज़ा कर प्लाटिंग करने का प्रयास कर रहा था l इससे पूर्व भी भूमाफिया ने आम रास्ता और अन्य सरकारी जमीनों पर कब्ज़ा कर चुका है जिसके चलते लेखपाल की शिकायत पर भूमाफिया पर कार्यवाही की जा चुकी थीl लेखपाल पर हमला करने वाले दबंग उसका मोबाइल और सरकारी नक्शा लेकर फरार हो गए हैं। इस घटना के बाद एसडीएम विक्रम राघव ने भूमाफिया पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं l थाना पुलिस समेत प्रशासनिक अधिकारी जांच में जुटे।

ये भी पढ़ें-मराठी सिनेमा में डेब्यू करेंगे अक्षय कुमार, छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में आएंगे नजर

संबंधित समाचार