रायबरेली: तेज रफ्तार ट्रक ने फुटपाथ पर पैदल जा रहे बुजुर्ग को कुचला ,मौत
अमृत विचार,रायबरेली। जिले के सतांव कस्बे में गुरुवार की सुबह बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया है। डेरी से दूध लेकर फुटपाथ पर पैदल घर जा रहे एक बुजुर्ग को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया है। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए …
अमृत विचार,रायबरेली। जिले के सतांव कस्बे में गुरुवार की सुबह बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया है। डेरी से दूध लेकर फुटपाथ पर पैदल घर जा रहे एक बुजुर्ग को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया है। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। उधर दुर्घटना करके भाग रहे ट्रक को भी पुलिस ने पकड़ लिया है ।
यह हादसा गुरुवार की सुबह रायबरेली – गुरुबक्सगंज मार्ग पर सतांव कस्बे में हुआ है। कस्बा निवासी हीरालाल (60 वर्ष) पुत्र स्व. गुरुदीन गुरुवार की सुबह सात बजे अपने घर से थोड़ी दूर स्थित दूध डेरी पर रोजाना की तरह दूध लेने गए थे। वहां से दूध लेकर वापस फुटपाथ पर पैदल अपने घर की तरफ जा रहे थे , तभी गुरुबक्सगंज की तरफ से आ रहे आलू लदे हुए एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर उन्हे कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक तेजी के साथ मौके से भाग गया। आसपास के लोगों ने फोन द्वारा हादसे की तत्काल सूचना पुलिस को दी । उसके बाद घटनास्थल से करीब तीन किमी दूरी पर पुलिस ने ट्रक को पकड़ किया है। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। इस हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।
ये भी पढ़ें-अनन्या पांडे ने ‘कभी खुशी कभी गम’ के सीन को किया रीक्रियेट, करीना कपूर ने कहा Happy Birthday स्टार
