अयोध्या : भरतकुंड महोत्सव में कबड्डी प्रतियोगिता में ड्योढ़ी की टीम जीती

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, पूराबाजार, अयोध्या। महात्मा भरत जी की पावन तपस्थली भरत कुंड पर 24 वें भरतकुंड महोत्सव के द्वितीय दिवस में बालक बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालक वर्ग में बल्लभ इंटर कॉलेज ड्योढ़ी बाजार की टीम ने तारुन को हराकर फाइनल मैच जीता। बालिका वर्ग में पानी संस्थान तारुन की …

अमृत विचार, पूराबाजार, अयोध्या। महात्मा भरत जी की पावन तपस्थली भरत कुंड पर 24 वें भरतकुंड महोत्सव के द्वितीय दिवस में बालक बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालक वर्ग में बल्लभ इंटर कॉलेज ड्योढ़ी बाजार की टीम ने तारुन को हराकर फाइनल मैच जीता।

बालिका वर्ग में पानी संस्थान तारुन की टीम ने आनंद एकेडमी ढाबा सेमर 15 को हराकर फाइनल मैच जीता। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ अध्यक्ष विकास सिह ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

भरतकुंड न्यास अध्यक्ष अंजनी पाण्डेय, महा सचिव सतीश पाण्डेय, सचिव अम्बरीश चन्द्र पाण्डेय, राधेश्याम शुक्ला, चन्द्र शेखर तिवारी,योगेश मिश्रा, मनोज गुप्ता, अनुराग पाण्डेय आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।

महोत्सव में संगीत और नृत्य की प्रतियोगिता मेरी आवाज़ सुनो का प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम में शत्रुहन मोदनवाल, संतोष पाण्डेय, राजेश चौबे, जय प्रकाश, एस बी सागर, काजल पाठक, संदीप चतुर्वेदी, बृजमोहन तिवारी, प्रियंका शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- अयोध्या: चरण पादुका यात्रा के साथ हुआ भरतकुंड महोत्सव का शुभारंभ

संबंधित समाचार