अयोध्या: 14 कोसी परिक्रमा में मिल गईं चिंकी-मिंकी…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या, अमृत विचार। फोटो देख चौंक गए न? यह दोनों सगी बहनें हुबहू मशहूर कामेडियन बहनें चिंकी मिंकी जैसी है। यह दोनों बहनें भी बुधवार को परिक्रमा मेले में पहुंची तो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। सआदतगंज हनुमानगढ़ी परिक्रमा मार्ग पर दोनों बहनें एक जैसा कपड़े पहने हुए सबके चौकनें का सबब बन …

अयोध्या, अमृत विचार। फोटो देख चौंक गए न? यह दोनों सगी बहनें हुबहू मशहूर कामेडियन बहनें चिंकी मिंकी जैसी है। यह दोनों बहनें भी बुधवार को परिक्रमा मेले में पहुंची तो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही।

सआदतगंज हनुमानगढ़ी परिक्रमा मार्ग पर दोनों बहनें एक जैसा कपड़े पहने हुए सबके चौकनें का सबब बन रहीं थी। हालांकि दोनों का असली नाम चिंकी-मिंकी नहीं है लेकिन जिससे भी देखा वह बोल उठता देखों जैसे चिंकी-मिंकी जा रहीं हो। सुल्तानपुर के धम्मौर की रहने वाली यह दोनों बहनें अपने शिक्षक पिता प्रेमचंद के साथ यहां आईं थी।

बड़ी बहन का नाम मुस्कान तो छोटी का शालिनी है। मुस्कान 16 साल की तो शालिनी की उससे महज एक साल छोटी 15 वर्ष की है। दोनों ने बताया कि सभी उन्हें मशहूर कामेडियन बहनों चिंकी-मिंकी की ही तरह समझते हैं। दोनों की शक्लें जहां काफी मिलती है वहीं एक जैसे कपड़े भी पहनती है। उन्होंने बताया कि परिक्रमा में आकर बहुत अच्छा लग रहा है। बोली अयोध्या दर्शन का मन था लेकिन भीड़ के कारण नहीं जा पा रहे हैं। पिता ने बताया सभी उनकी दोनों लड़कियों को देख चौंक जाते हैं। खास बात यह है कि दोनों की पसंद भी एक जैसी है।

ये भी पढ़ें-दिल्ली हवाई अड्डे पर 30 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ नाइजीरियन महिला गिरफ्तार

संबंधित समाचार