अयोध्या: श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे रहे जनप्रतिनिधि, किया प्रसाद व दवा का वितरण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या, अमृत विचार। अक्षय नवमी पर शुरू हुई 14 कोसी परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं की सेवा करने के लिए जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दूर-दराज से परिक्रमा के लिए रामनगरी पहुंचे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए जगह-जगह दवा व फलाहार का कैंप लगाया गया। सहादतगंज हनुमानगढ़ी के पास …

अयोध्या, अमृत विचार। अक्षय नवमी पर शुरू हुई 14 कोसी परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं की सेवा करने के लिए जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दूर-दराज से परिक्रमा के लिए रामनगरी पहुंचे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए जगह-जगह दवा व फलाहार का कैंप लगाया गया। सहादतगंज हनुमानगढ़ी के पास सांसद लल्लू सिंह ने श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया। वहीं चार नंबर बूथ के पास महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने श्रद्धालुओं को दवा वितरित की।

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि परिक्रमा में शामिल सभी श्रद्धालुओं की सेवा करना एक पुनीत कार्य है। उन्होंने कहा कि परिक्रमा में शामिल होने अयोध्या पहुंचे सभी श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक प्रबंध किए गए हैं, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़े। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह दवा वितरण कैंप, विश्राम स्थल भी बनाए गए हैं। वहीं महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं की सेवा करना हम सभी का परम कर्तव्य है।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सेवा करना हम सभी अयोध्यावासियों के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि परिक्रमा को देखते हुए नगर निगर की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं। परिक्रमा में विभिन्न स्थानों पर विश्राम स्थल बनाएं गए हैं ताकि श्रद्धालु आराम कर सकें। मोदहा पर श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे रुदौली विधायक रामचंदर यादव ने कहा कि परिक्रमा में आए श्रद्धालुओं में उत्साह है। उन्होंने कहा कि परिक्रमार्थियों की सेवा करना हम सभी अयोध्या वासियों के लिए सौभाग्य की बात है। विधायक वेद गुप्ता ने धारा रोड पर अग्रवाल सभा के सेवा कैम्प में शामिल होकर परिक्रमा करने वालों को फल बांटा।

ये भी पढ़ें-रायबरेली: अक्षय नवमी पर्व पर महिलाओं ने की आंवला वृक्ष की पूजा

संबंधित समाचार