लखनऊ: पत्नी से अवैध संबंध के शक में दोस्त का रेता गला, हालत गंभीर, आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। मड़ियांव कोतवाली क्षेत्र के पल्टन छावनी में पत्नी के अवैध संबंध के शक में पति ने अपने ही दोस्त पर चाकू से हमला कर गला काट दिया। घायल युवक को केजीएमयू में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।इधर प्राथमिकी दर्ज होने के महज 48 घंटे में ही पुलिस ने …

लखनऊ। मड़ियांव कोतवाली क्षेत्र के पल्टन छावनी में पत्नी के अवैध संबंध के शक में पति ने अपने ही दोस्त पर चाकू से हमला कर गला काट दिया। घायल युवक को केजीएमयू में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।इधर प्राथमिकी दर्ज होने के महज 48 घंटे में ही पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

मड़ियांव कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि पल्टन छावनी निवासी मेराज अहमद और तालकटोरा कोतवाली क्षेत्र के आलम नगर का निवासी फरीद अहमद एक ही कंपनी में काम करते हैं और अच्छे दोस्त थे। फरीद का अक्सर मेराज के घर आना-जाना होता था। इसी बीच मेराज को शक हो गया कि फरीद का उसकी पत्नी से अवैध संबंध है। गत 30 अक्टूबर को जब मेराज अपने घर पहुंचा तो पाया कि फरीद वहां पहले से मौजूद था और उसकी पत्नी से बात कर रहा था।

इसी बात में आग बबूला होकर मेराज ने सब्जी काटने वाली चाकू से फरीद के गले पर वार कर दिया और मौके से फरार हो गया। फरीद को तत्काल केजीएमयू में भर्ती कराया गया। फरी के भाई सिराज अहमद ने गत सोमवार मेराज के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मंगलवार को पुलिस ने मेराज को मोहिबुल्लापुर रेलवे पटरी के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:-वारदात : अवैध संबंधों में बाधक पत्नी की पति ने गला घोंटकर की थी हत्या

संबंधित समाचार