यातायात माह: बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के न चलायें वाहन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बांदा, अमृत विचार। पहली नवंबर को आयोजित यातायात माह का शुभारंभ मंडलायुक्त व पुलिस उप महानिरीक्षक ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर एनसीसी व स्कूली बच्चों ने यातायात रैली निकाली। कमिश्नर व डीआईजी ने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया प्रयोग करते वक्त सीट बेल्ट लगाना न भूलें। वाहन चलाते …

बांदा, अमृत विचार। पहली नवंबर को आयोजित यातायात माह का शुभारंभ मंडलायुक्त व पुलिस उप महानिरीक्षक ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर एनसीसी व स्कूली बच्चों ने यातायात रैली निकाली। कमिश्नर व डीआईजी ने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया प्रयोग करते वक्त सीट बेल्ट लगाना न भूलें। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग कतई न करें।

मण्डलायुक्त आरपी सिंह की अध्यक्षता में उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ.विपिन कुमार मिश्रा ने विकास प्राधिकरण के प्रांगण में मंगलवार पहली नवंबर को आरंभ हो रहे यातायात माह कार्यक्रम का शुभारम्भ फीता काटकर किया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने कहा कि हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि यातायात के नियमों का पालन अपने जीवन को सुरक्षित रखने एवं सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिये अवश्य करें। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। उन्होंने चार पहिया वाहन चलाने के समय सीट बेल्ट को आवश्यक रूप से लगाने के लिये भी जागरूक किया।

उन्होंने पुलिस उप महानिरीक्षक के साथ उन दोपहिया वाहन चालकों को नि:शुल्क हेलमेटों का वितरण किया, जिनके पास हेलमेट नहीं पाये गये। उप पुलिस महानिरीक्षक श्रीमिश्रा ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना सभी के लिये जरूरी है, इसलिए पुलिस एवं प्रशासन के सभी लोग वाहन चलाते समये हेलमेट का प्रयोग स्वयं करें साथ ही अन्य लोंगो को भी जागरूक करें।

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सड़क दुघटनाओं में बडी संख्या में लोग घायल होते हैं और जानमाल का नुकसान होता है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने भी आम लोगों को यातायात नियमों के प्रति सचेत रहते हुए वाहन चलाने की सलाह दी। इसके बाद यातायात जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया।

ये भी पढ़ें-बरेली: दोहरे शतक के करीब डेंगू, व्यवस्थाएं धड़ाम

संबंधित समाचार