बरेली: डेंगू रोग से बचाव के लिए छिड़काव की मांग, आप उपाध्यक्ष ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। पैनी नजर सामाजिक संस्था की अध्यक्ष व रुहेलखंड जोन की आम आदमी पार्टी की उपाध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार ने नवाबगंज में डेंगू रोग से बचाव को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि इसके प्रकोप से लगातार मौतें हो रही हैं। चिंता व्यक्त कर उन्होंने जगह-जगह छिड़काव कराने की मांग की। …

बरेली, अमृत विचार। पैनी नजर सामाजिक संस्था की अध्यक्ष व रुहेलखंड जोन की आम आदमी पार्टी की उपाध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार ने नवाबगंज में डेंगू रोग से बचाव को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि इसके प्रकोप से लगातार मौतें हो रही हैं। चिंता व्यक्त कर उन्होंने जगह-जगह छिड़काव कराने की मांग की।

ये भी पढ़ें- बरेली: वाट्सएप पर मैसेज में पति ने लिखा तलाक-तलाक-तलाक, महिला ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

क्षेत्र में में जगह-जगह पानी निकासी न होने के कारण जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। जनप्रतिनिधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के दिनों में यहां के जनप्रतिनिधि सबसे पहले आते हैं । जबकि जनता की जरूरत के समय कोई नहीं आता। उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि प्रशासन की ओर से इस दिशा में तेजी से जरूरी कदम उठाते हुए डेंगू की राेकथाम के जरूरी उपाय किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: रोडवेज बसों में आरक्षण सेवा हुई शुरू, किराये के शुल्क के साथ 20 रुपये अतिरिक्त लगेगा शुल्क

 

संबंधित समाचार