सख्तीः 30 नवंबर तक करें पेयजलापूर्ति शुरू, नहीं तो कार्रवाई को रहें तैयार
चित्रकूट, अमृत विचार । जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने जल जीवन मिशन के कामों में ढिलाई और लापरवाही पर सख्ती दिखाई है। उन्होंने मंगलवार को जल जीवन मिशन के अंतर्गत होने वाले कामों का मौका मुआयना किया और कार्यदायी संस्थाओं के जिम्मेदारों को आगाह किया कि अगर 30 नवंबर तक पेयजल योजना शुरू नहीं हुई तो …
चित्रकूट, अमृत विचार । जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने जल जीवन मिशन के कामों में ढिलाई और लापरवाही पर सख्ती दिखाई है। उन्होंने मंगलवार को जल जीवन मिशन के अंतर्गत होने वाले कामों का मौका मुआयना किया और कार्यदायी संस्थाओं के जिम्मेदारों को आगाह किया कि अगर 30 नवंबर तक पेयजल योजना शुरू नहीं हुई तो शासन से कार्रवाई हो चाहे न हो, पर वह लापरवाही पर कार्रवाई अवश्य करेंगे।
डीएम ने रैपुरा, गुंता बांध एवं अगरहुंड़ा के कामों को देखा। अगरहुंड़ा पंप हाउस में समीक्षा बैठक कर कार्यदाय़ी संस्थाओं के जिम्मेदारों को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने चांदी बांगर सिलौटा मुस्तकिल एवं रैपुरा पेयजल योजनाओं की समीक्षा में कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन गांवों में ओवरहेड टैंक बन गए हैं, उसमें पाइप लगवाए जाएं। सीडब्ल्यू आर निर्माण की प्रगति बहुत धीमी है, इसे तेज कराएं। बताया कि शासन से निर्देश हैं कि जल जीवन मिशन के कामों को प्रत्येक दशा में 30 नवंबर तक पूरा करा लिया जाए। अन्य जिलों में इस तिथि तक पेयजल योजना की शुरुआत की जा रही है।
चित्रकूट में भी इसी दिन शुरुआत होगी नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। डीएम ने एडीएम नमामि गंगे को कामों का नियमित मुआयना करने के निर्देश दिए। उन्होंने जीवीपीआर एवं एलएनटी संस्थाओं के अधिकारियों को श्रमशक्ति बढ़ाने के निर्देश दिए। कहा कि जिन गांवों में जलापूर्ति कराई जानी है उसका माइक्रोप्लान दें। उन्होंने सहायक अभियंता जल निगम आशीष भारती को निर्देश दिए कि जो पाइप लाइन डालने की जांच कराएं। निर्देशित किया कि जहां पर कमी पाई जाए तो संबंधित कार्यदायी संस्था से रिकवरी भी कराई जाए।
ये भी पढ़ें-इटावा: सन्नाटे में सरकारी खरीद केंद्र, आढ़तों पर धान बेच रहे हैं किसान
