यातायात माहः छात्रों ने रैली निकालकर किया जागरूक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

चित्रकूट, अमृत विचार। यातायात माह के पहले दिन मंगलवार को एनसीसी कैडेटों और छात्रों ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने पटेल तिराहे से रैली को हरी झंडी दिखाई। डीएम ने कहा कि नवंबर में यातायात से संबंधित जागरूकता …

चित्रकूट, अमृत विचार। यातायात माह के पहले दिन मंगलवार को एनसीसी कैडेटों और छात्रों ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने पटेल तिराहे से रैली को हरी झंडी दिखाई।

डीएम ने कहा कि नवंबर में यातायात से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम कराए जाएं। इसके लिए सभी संबंधित विभाग माइक्रोप्लान तैयार करें। एसपी ने भी पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने की बात कही। कहा कि चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

इस अवसर पर एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ सिटी हर्ष पांडेय, मऊ शीतला प्रसाद पांडेय, पीटीओ संतोष त्रिपाठी, एसओ मऊ राजीव कुमार सिंह, यातायात उप निरीक्षक धर्मेश त्रिपाठी, एसआई आफाक खां, भाजपा नेता पंकज अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष ओम केशरवानी सुनील द्विवेदी अशोक गुप्ता राजकुमार त्रिपाठी रामबाबू गुप्ता वीर प्रताप सिंह, छात्र-छात्राएं तथा शिक्षक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-अयोध्या: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर साधा निशाना

संबंधित समाचार