मंदिर तो अदालत के निर्णय पर बन रहा है, भाजपा तो अभी भी सियासी लाभ लेने में जुटी है: प्रमोद तिवारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। राज्यसभा सदस्य कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा की मंदिर मामले में पार्टी का स्टैंड था कि निर्णय बातचीत से हो अथवा अदालत से। आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भव्य राम मंदिर का निर्माण चल रहा है। भाजपा तो अभी भी इसे मुद्दा बनाकर सियासी लाभ हासिल करने की साजिश में जुटी है, …

अयोध्या। राज्यसभा सदस्य कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा की मंदिर मामले में पार्टी का स्टैंड था कि निर्णय बातचीत से हो अथवा अदालत से। आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भव्य राम मंदिर का निर्माण चल रहा है। भाजपा तो अभी भी इसे मुद्दा बनाकर सियासी लाभ हासिल करने की साजिश में जुटी है, जिसके चलते निर्माण को लटकाया गया और उद्घाटन लोकसभा चुनाव के पास ले जाया जा रहा है। सवाल किया कि भाजपा ने केंद्र से प्रदेश तक सत्ता हासिल करने के बाद मंदिर निर्माण के लिए कानून क्यों नहीं बनाया ?

लखनऊ से बस्ती जाते समय वह निर्वाचित होने के बाद वह पहली बार मंगलवार को बजरंगबली का दर्शन करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि संविधान में सबको अपनी पूजा-इबादत का अधिकार है लेकिन किसी को दूसरे में प्रतिरोध का हक नहीं है। गुजरात में भाजपा दरी हुई है। इसी के चलते वर्षों बाद आनंद और मेहसाणा में नागरिकता बाटी गई। आखिर भाजपा किस मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी, सात माह में निर्मित और चार दिन में टूटे मोरबी के पल पर, महंगाई-बेरोजगारी,गुजरात के रास्ते ड्रग्स तस्करी अथवा बिखरते हिंदुस्तान पर ? वहां गाँधी परिवार के बलिदान और जनता के रुझान से भाजपा और उसका झूठ हवा में उड़ जायेगा।

कांग्रेस नेता ने प्रदेश सरकर पर भी हमला बोला। कहा कि भाजपा राज में भ्ष्टार्चार का आलम यह है कि इधर सड़क में गड्ढा भरा जाता है और उधर नया गड्ढा बन जाता है। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे जनसमर्थन से भाजपा भयभीत है। लोकसभा चुनाव में पूरे देश से बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा और सैकड़े के भीतर सिमट जाएगी। इस दौरान एआईसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह तथा उग्रसेन मिश्रा ,दयानंद शुक्ला ,नागा राम लखन दास, प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम, महंत जय मंगल दास ,डॉ विनोद गुप्ता आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ में खड़गे की जीत का दावा, प्रमोद तिवारी ने कहा भाजपा में दम हो तो राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनाव करायें

संबंधित समाचार