रुद्रपुर: कई मांगों को लेकर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ हुआ लामबंद
रुद्रपुर, अमृत विचार। 15 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तराखंड राज्य शिक्षक संघ लामबंद हो गया है। जिसके चलते बीआरसी स्थित उप शिक्षा अधिकारी परिसर में शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन कर रोष जताया। उन्होंने आगाह किया कि यदि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो बैठक कर अनिश्चतकालीन हड़ताल की जाएगी। मंगलवार को …
रुद्रपुर, अमृत विचार। 15 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तराखंड राज्य शिक्षक संघ लामबंद हो गया है। जिसके चलते बीआरसी स्थित उप शिक्षा अधिकारी परिसर में शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन कर रोष जताया। उन्होंने आगाह किया कि यदि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो बैठक कर अनिश्चतकालीन हड़ताल की जाएगी।
मंगलवार को दिए गए धरने में वक्ताओं ने कहा कि पिछले लंबे समय से शिक्षक सेवानिवृत शिक्षकों की सेवा पंजिका व सामान्य भविष्य निधि पंजिका की अंकना को पूर्ण करने, वर्ष 2014 से 2022 में स्वीकृत चयन प्रोन्नत वेतनमान प्राप्त अध्यापकों के शेष देयकों को तत्काल भुगतान कराने, समान वेतनमान में पदोन्नति पर एक वेतनवृद्धि का लाभ व अवशेष का भुगतान करने की मांग कर रहे हैं।
इसी के साथ चिकित्सा आपूर्ति के लंबित प्रकरणें का निदान शीघ्र करने, वर्ष 2019 के अनुसार वेतन निर्धारण के अवशेष देयकों का भुगतान करने,सेवानिवृत अध्यापकों की पेंश न के सभी लंबित प्रकरणों का निदान करने,कोरोनाकाल में की से वा के बदले उपार्जित अवकाश स्वीकृत करने, वर्ष 2009 में नियुक्त शि क्षकों की नियुक्ति माह के वेतन में अवशेष का भुगतान करने, तमाम शिक्षकों के आई कार्ड तत्काल वितरित करने, विधानसभा निर्वाचन के टीए बिल का भुगतान जल्द करने के अलावा 16 सूत्रीय मांगों को लेकर संघर्ष किया जा रहा है।
इसके बावजूद शासन प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए। उन्होंने बताया कि निर्णय लिया गया है कि एक नवंबर से आठ नवंबर तक शाम चार बजे से पांच बजे तक उप जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय पर सांकेतिक धरना देने, नौ नवंबर से 10 नवंबर तक ब्लाक कार्यकारिणी द्वारा एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। बावजूद इसके मांगे पूरी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर विचार किया जाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष हरीश दनाई, मंत्री डॉ. कमल भाटियां, कोषाध्यक्ष हुकम सिंह नयाल, राजकुमार ठुकराल, धीरज पांडे, अजीत मिश्रा, बृजकिशोर, माया देवी, रोशन लाल, तरुण कालड़ा, रेनू मलेठा, रमा सिंह, रीना मेहरा, सुमन चौहान आदि मौजूद रहे।
