मुरादाबाद : सर्व शिक्षा अभियान को करारा झटका, 2,367 बेटियों ने तोड़ा सरकारी स्कूलों से नाता

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। जिले में सर्व शिक्षा अभियान को करारा झटका लगा है। मुरादाबाद की 2,367 नाबालिग बेटियों ने सरकारी स्कूल से नाता तोड़ लिया है। उस शिक्षा की लौ से बेटियों ने दूरी बना ली है, जो जीवन जगमग करने में महत्वपूर्ण है। नाबालिग बेटियों व उनके परिजनों के अड़ियल रवैए से हलकान सरकारी महकमा …

मुरादाबाद,अमृत विचार। जिले में सर्व शिक्षा अभियान को करारा झटका लगा है। मुरादाबाद की 2,367 नाबालिग बेटियों ने सरकारी स्कूल से नाता तोड़ लिया है। उस शिक्षा की लौ से बेटियों ने दूरी बना ली है, जो जीवन जगमग करने में महत्वपूर्ण है। नाबालिग बेटियों व उनके परिजनों के अड़ियल रवैए से हलकान सरकारी महकमा उन्हें मनाने व शिक्षा का महत्व बताने में जुटा है। अफसोस कि कुछ छात्राओं को छोड़कर अन्य ने आगे की शिक्षा से इनकार कर दिया है। अब बेटियों की काउंसिलिंग कर उन्हें दोबारा शिक्षा की धारा जोड़ने की कवायद की जाएगी।

कवायद

  • शिक्षा से दोबारा जोड़ने के लिए की जाएगी काउंसिलिंग
  • भगतपुर ब्लाक की स्थिति सबसे खराब, 1435 ने छोड़ा स्कूल

राज्य सरकार ने फरवरी 2019 में 11 से 14 वर्ष की किशोरियों के लिए स्कीम फॉर एडोलसेंट गर्ल्स योजना का शुभारंभ किया था। इसका उद्देश्य किशोरियों को शारीरिक रूप से सशक्त और शैक्षिक रूप से सबल बनाना था। महिला और बाल विकास विभाग द्वारा पिछले साल जिले में सर्वे किया गया। सुपरवाइजर द्वारा सर्वे कर स्कूल नहीं जाने वाली 5915 बालिकाओं को चिन्हित किया गया। इसमें भगतपुर टांडा ब्लॉक में सबसे ज्यादा स्कूल छोड़ने वाली किशोरियां 1435 तो, दूसरे नंबर पर डींगरपुर ब्लॉक है जहां 1025 किशोरियों ने आर्थिक तंगी के कारण स्कूल जाना छोड़ दिया था। शासन के निर्देश पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा परिजनों व किशोरियों की कांउसिलिंग की गई और शिक्षा विभाग से सामंजस्य स्थापित कर स्कूल में उनका दाखिला कराया गया। इसमें 2367 किशोरियों ने स्कूल जाने से इंकार कर दिया।

शासन के निर्देश पर स्कूल छोड़ने वाली बालिकाओं का सर्वे किया गया। सर्वे में 5915 बालिकाओं को चिन्हित किया गया है। ऐसी सभी बालिकाओं की काउंसिलिंग की गई। 2367 किशोरियों के परिजनों ने स्कूल भेजने से इंकार कर दिया। -अनुपमा शांडिल्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी

ये भी पढ़ें :मुरादाबाद: लखनऊ की महिला कारोबारी ने व्यवसायी मित्र से हड़पे बीस लाख रुपये

 

संबंधित समाचार