गैंगस्टर एक्ट : दिनदहाड़े राहगीरों से करते थे लूटपाट, पुलिस ने की कार्रवाई
अमृत विचार, अलीगढ़। जिले में अक्सर दिनदहाड़े लूट की वारदात करने वाले दो बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। दोनों के खिलाफ शहर कोतवाली के अलावा अन्य थानों में दर्जन भर से ज्यादा संगीन धाराओं में अपराधिक मामले दर्ज हैं। जिस वजह से पुलिस लम्बे असरे से उनकी तलाश में …
अमृत विचार, अलीगढ़। जिले में अक्सर दिनदहाड़े लूट की वारदात करने वाले दो बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। दोनों के खिलाफ शहर कोतवाली के अलावा अन्य थानों में दर्जन भर से ज्यादा संगीन धाराओं में अपराधिक मामले दर्ज हैं। जिस वजह से पुलिस लम्बे असरे से उनकी तलाश में दबिश भी दे रही है।
बन्नादेवी कोतवाली पुलिस ने एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार दोनों बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। दो आरोपी बन्नादेवी थाना क्षेत्र के निवासी हैं। बदमाशों ने दिन दहाड़े कई घटनाओं को अंजाम दिया है, जिसके बाद इनके खिलाफ नामजद मुकदमे दर्ज किए गए थे।
पुलिस ने इनकी पहचान सराय रहमान निवासी हैदर और साबुद्दीन के रूप में की है। सूत्रों की मानें तो बदमाशों ने हफ्ते भर के अंदर लूट की दो बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। यह गैंग बनाकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। हैदर गैंग का सरगना है, जबकि साबुद्दीन इस गैंग का सदस्य है।
हालांकि, इस कार्रवाई के बाद से पुलिस बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है। इनके रिश्तेदारों पर भी निगरानी की जा रही है। अब पुलिस बदमाशों की संपत्ति का ब्यौरा भी जुटा रही है। गैंगस्टर एक्ट के तहत बदमाशों की संपत्ति कुर्क की जाएगी। जिसके बाद इसकी नीलामी होगी।
यह भी पढ़ें:-प्रयागराज : गौ तस्कर की पांच करोड़ की सम्पत्ति कुर्क…जानें पूरा घटना
