बरेली कॉलेज में आज से 4457 छात्रों को बंटेंगे आईकार्ड, जानें डिटेल्स
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को मंगलवार से आईकार्ड वितरित किए जाएंगे। छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग 10 काउंटर बनाए गए हैं। सबसे अधिक छात्र बीए के हैं, जिसमें सबसे अधिक 1200 छात्राएं व 700 छात्र हैं। इसके अलावा बीएससी व बीकॉम के छात्रों के भी कार्ड वितरित किए जाएंगे। …
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को मंगलवार से आईकार्ड वितरित किए जाएंगे। छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग 10 काउंटर बनाए गए हैं। सबसे अधिक छात्र बीए के हैं, जिसमें सबसे अधिक 1200 छात्राएं व 700 छात्र हैं। इसके अलावा बीएससी व बीकॉम के छात्रों के भी कार्ड वितरित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- बरेली: मदरसा छात्रों के एक हाथ में किताब व दूसरे हाथ में हो लैपटॉप- डॉ. इफ्तिखार
स्नातक प्रथम सेमेस्टर में 4457 छात्रों ने प्रवेश लिया है। आईकार्ड वितरण के दौरान छात्रों की भीड़ लग सकती है, इसकी भी तैयारी कॉलेज प्रशासन के द्वारा की गई हैं। कॉलेज के द्वारा एसएमएस से सूचना देकर आईकार्ड वितरण का प्रस्ताव तैयार किया गया था, लेकिन इस प्रक्रिया में समय लगने की वजह से इसे टाल दिया गया।
यह भी पढ़ें- बरेली: बिल जमा नहीं करने पर बिजली विभाग का एक्शन, 350 से अधिक काटे कनेक्शन
