भिंडी-तोरई के साथ रायता-बूंदी का स्वाद लेकर सीएम ने की बरेली के विकास पर चर्चा

भिंडी-तोरई के साथ रायता-बूंदी का स्वाद लेकर सीएम ने की बरेली के विकास पर चर्चा

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोमवार की दोपहर करीब 1 घंटे त्रिशूल एयरफोर्स परिसर में रुकने के कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर लंच की व्यवस्था भी की गई। सीएम, दो मंत्री, सांसद-विधायक और भाजपा के संगठनात्मक जिलों के अध्यक्ष समेत 30 लोगों के लिए रेडिशन होटल में खाना तैयार कराया …

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोमवार की दोपहर करीब 1 घंटे त्रिशूल एयरफोर्स परिसर में रुकने के कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर लंच की व्यवस्था भी की गई। सीएम, दो मंत्री, सांसद-विधायक और भाजपा के संगठनात्मक जिलों के अध्यक्ष समेत 30 लोगों के लिए रेडिशन होटल में खाना तैयार कराया गया।

यह भी पढ़ें- बरेली: निकाय चुनाव को लेकर AAP की तैयारी पूरी, बैठक में की संभावित प्रत्याशी की घोषणा

मुख्यमंत्री के खाने में सब्जी में तोरई, भिंडी, आलू परवल, रायता-बूंदी, पीली दाल बनवाई गई। इसके साथ चावल व रोटी तवा की बनीं। खीरा-टमाटर का सलाद भी था। मिठाई में खीर और रस मलाई शामिल की गई। सूत्रों के अनुसार फूल की थाली में मुख्यमंत्री को खाना परोसा गया। एयरफोर्स परिसर में बनाए वीआईपी लाउंज में मुख्यमंत्री ने पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह, वनमंत्री डा. अरुण कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार, सांसद धर्मेंद्र कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल,

मेयर डा. उमेश गौतम, विधायकों में डा. राघवेंद्र शर्मा, डा. एमपी आर्य, संजीव अग्रवाल, डा. डीसी वर्मा, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह के साथ भाजपा के संगठनात्मक जिले बरेली के जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर के अध्यक्ष डा. केएम अरोड़ा और आंवला के जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल के साथ लंच किया।

इस दौरान लंच टेबिल पर मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों के साथ बरेली जिले के विकास को लेकर चर्चा की। इधर सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने बताया कि लंच करते समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिर्फ जिले के विकास कार्यों को बेहतर तरह से कराने के विषय में ही बात की। हम सभी ने एम्स की मांग एक स्वर में पुरजोर तरीके से उठाई थी। भोजन पराेसने के लिए होटल के प्रशिक्षित स्टाफ को भेजा गया था।

तहसीलदार सदर और सहायक आयुक्त-2 की देखरेख में तैयार हुआ लंच
तहसीलदार सदर अनिल कुमार यादव और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के सहायक आयुक्त-द्वितीय धर्मराज मिश्रा की देखरेख में मुख्यमंत्री के लिए लंच तैयार कराया गया। दोनों अधिकारी सुबह ही होटल पहुंच गए थे। हर व्यंजन की जांच की गई। वीआईपी लाउंज में दोनों अधिकारियों ने समुचित व्यवस्था अपनी देखरेख में ही कराई। यह व्यवस्था एक दिन पहले ही तैयार कर ली गई थी।

यह भी पढ़ें- बरेली: बिजली विभाग की टीम नहीं कर सकेगी मनमानी, अब ID कार्ड दिखा होगी चेकिंग