छठ पूजा : रूपापुर चीनी मिल में उगते सूरज को अर्घ्य देकर मनाया गया त्योहार
अमृत विचार, हरदोई । सवायजपुर तहसील क्षेत्र में स्थित डीसीएम श्री राम शुगर मिल में छठ पूजा पर्व धूमधाम से मनाया गया। रविवार शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर श्रद्धालुओं ने अपने पति व संतान की मंगल कामना के साथ घर की सुख समृद्धि की कामना की। सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर …
अमृत विचार, हरदोई । सवायजपुर तहसील क्षेत्र में स्थित डीसीएम श्री राम शुगर मिल में छठ पूजा पर्व धूमधाम से मनाया गया। रविवार शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर श्रद्धालुओं ने अपने पति व संतान की मंगल कामना के साथ घर की सुख समृद्धि की कामना की। सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर उनकी उपासना की। छठ पूजा कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक प्रभात कुमार सिंह व उनकी धर्मपत्नी संध्या सिंह मौजूद रहीं।
चीनी मिल के महाप्रबंधक प्रभात कुमार सिंह ने बताया छठ पूजा पर्व दीपावली से छह दिन बाद शुरू होता है। मान्यता है कि सूर्य पुत्र अंगराज कर्ण प्रतिदिन सुबह जल में खड़े होकर सूर्य की उपासना करते थे और उपासना के बाद उनके पास आकर कोई भी याचक चाहे जो मांग ले, वह खाली हाथ नहीं लौटता था।
इसी मान्यता के साथ कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी को भगवान सूर्य की उपासना करने के लिए छठी उत्सव मनाया जाता है। चीनी मिल रूपापुर में रविवार की शाम श्रद्धालुओं ने चीनी मिल प्रांगण में बनाए गए कृत्रिम जलकुंड में खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। वहीं सोमवार को उगते हुए सूरज को अर्घ्य दिया।
श्रद्धालुओं ने फल, फूल, गन्ना, गुड़ व घी से बने ठेकुआ और चावल के आटे व गुड़ से बने भूसवा जैसे व्यंजनों के साथ पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर संजय सिंह , यूएन सिंह, जगमोहन सरवटे, ललित सैनी, अभिनव सिंह, जितेंद्र पचौरी, मिथिलेश कुमार तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- मुरादाबाद: छठ पूजा का समापन, महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर किया व्रत का पारण
