औचक निरीक्षण : पनकी मंदिर सड़क की दशा देख बिफरे पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद, जांच के आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, कानपुर। भाटिया तिराहे से पनकी जाने वाली सड़क का सोमवार को लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने अचानक निरीक्षण किया। 33 करोड़ की लागत से बनी सड़क जगह-जगह उखड़ी मिली, जिसपर जतिन प्रसाद ने विभागीय अफसरों को फटकार लगाते हुए जांच के आदेश दिए। इसके साथ ही ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई के …

अमृत विचार, कानपुर। भाटिया तिराहे से पनकी जाने वाली सड़क का सोमवार को लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने अचानक निरीक्षण किया। 33 करोड़ की लागत से बनी सड़क जगह-जगह उखड़ी मिली, जिसपर जतिन प्रसाद ने विभागीय अफसरों को फटकार लगाते हुए जांच के आदेश दिए। इसके साथ ही ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सड़कों के गड्ढ़े भरने के लिए 15 नवंबर तक का समय दिया है। इसी को देखते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद सोमवार को शहर पहुंचे। इस दौरान वह शाम को अचानक भाटिया तिराहे से पनकी जाने वाली छह किलोमीटर सड़क का निरीक्षण करने पहुंच गए।

विधायक सुरेंद्र मैथानी ने इस सड़क की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की थी। निरीक्षण में मंत्री जितिन प्रसाद को सउ़क कई जगह खुदी मिली। सड़क का ज्वाइंट भी कई जगह से खुला मिला। जिसपर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाई और जांच कर ठेकेदार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। यह सड़क कुछ महीने पहले ही पीडब्ल्यूडी ने बनाई है। निरीक्षण में विधायक सुरेंद्र मैथानी, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी अधिशासी अभियंता, एई, जेई, नगर पार्षद दीपक सिंह, अभिनव दीक्षित, अमित वर्मा, किरण तिवारी, सुमन सक्सेना, शुभम वर्मा आदि मौजूद थे।

जब अचानक रुकवा दी मंत्री जी ने गाड़ी

मंत्री जितिन प्रसाद ने सोमवार को जाजमऊ गंगा पुल पर अचानक अपनी कार रुकवा दी। मंत्री जी ने अधिकारियों से कहा कि यहां तो बहुत गड्ढे थे। पैच देखकर पूछा की यह पहले से था कि अभी रिपेयर किया गया है। तो अधिकारियों ने कहा कि दो दिन पहले ही इसे सही कराया गया है।

बता दें कि पुल पर गड्ढ़ों की खबर कुछ दिनों पहले ही अमृत विचार ने छापी थी। इस सम्बन्ध में पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता परवेज अहमद खान ने बताया कि यह सड़क पहले बनी है। मंत्री जी ने अचानक निरीक्षण कर कई कमियां पाईं हैं। जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- औचक निरीक्षण में मिली खामियां : जिला अस्पताल की अव्यवस्था देखकर आवाक रह गए डिप्टी सीएम

संबंधित समाचार