पीलीभीत: नौगवां के बाद जहानाबाद में बुखार का कहर, महिला की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। नौगवां पकड़िया के बाद अब जहानाबाद कस्बे में तेज बुखार कहर बरपाने लगा है। तेज बुखार आने की वजह से एक महिला की मौत हो गई। जबकि मोहल्ला बाजार कटरा में हर दूसरे में कोई न कोई बुखार से पीड़ित है। महिला की मौत के बाद मोहल्ले में खलबली मच गई है। …

पीलीभीत, अमृत विचार। नौगवां पकड़िया के बाद अब जहानाबाद कस्बे में तेज बुखार कहर बरपाने लगा है। तेज बुखार आने की वजह से एक महिला की मौत हो गई। जबकि मोहल्ला बाजार कटरा में हर दूसरे में कोई न कोई बुखार से पीड़ित है। महिला की मौत के बाद मोहल्ले में खलबली मच गई है। मौत की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्वे कर लोगों की जांच की। साथ ही बीमार लोगों का चेकअप कर उनको दवा उपलब्ध कराई। महिला की मौत के बाद यह आकंड़ा 10 के पार हो गया है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: नाबालिग को नशा देकर किया दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में सड़क पर फेंका

जहानाबाद कस्बे में मोहल्ला बाजार कटरा निवासी रामबहादुर की पत्नी मीना देवी को शनिवार को अचानक बुखार आ गया था। पहले तो परिवार वालों ने चिकित्सक को दिखाकर दवा ले ली, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। हालत बिगड़ने पर परिवार वाले उसे शहर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बरेली रेफर कर दिया। जहां रविवार को इलाज के दौरान महिला की बुखार की वजह से बरेली में मौत हो गई।

महिला की मौत के बाद जहानाबाद में खलबली मच गई। परिवार वाले महिला के शव को लेकर कस्बे में पहुंचे। जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया। इधर, जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मृतका के घर पहुंची। स्वास्थ्य विभाग के डॉ. कमलेश गंगवार, डॉ. हरजेंद्र सिंह, डॉ. नितिन, तुलाराम, एलटी विद्या भूषण ने मृतका के घर पहुंचकर जानकारी जुटाई। जिसके बाद परिवार के लोगों के सैंपल लेकर जांच की। लेकिन किसी में भी डेंगू की पुष्टि नहीं हुई। इसके अलावा मोहल्ले अन्य कई घरों में बुखार से पीड़ित लोगों की भी जांच की गई।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: बाघ ने किसान पर किया जानलेवा हमला, नदी में कूदकर बचाई जान

संबंधित समाचार