हल्द्वानी: ईपीएफओ दफ्तर के बाहर पेंशनर्स का हल्लाबोल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। राष्ट्रीय संघर्ष समिति की केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर अपनी मांगों के समर्थन में सैकड़ों पेंशनर्स ने ईपीएफओ दफ्तर के बाहर मौन प्रदर्शन कर धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि प्रदर्शन के बाद जब वह आयुक्त से मिलने के लिए उनके चेंबर पर पहुंचे तो आयुक्त उठकर चले गए। उन्होंने …

हल्द्वानी, अमृत विचार। राष्ट्रीय संघर्ष समिति की केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर अपनी मांगों के समर्थन में सैकड़ों पेंशनर्स ने ईपीएफओ दफ्तर के बाहर मौन प्रदर्शन कर धरना दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि प्रदर्शन के बाद जब वह आयुक्त से मिलने के लिए उनके चेंबर पर पहुंचे तो आयुक्त उठकर चले गए। उन्होंने मिलने से भी मना कर दिया।

इस बात को लेकर प्रदर्शनकारियों का आक्रोश बढ़ गया। उन्होंने सुस्त अधिकारियों को हटाने के नारे भी लगाए। कहा कि वह अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारी के पास आए, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। यह नाइंसाफी है। कहा इस इस मामले की शिकायत भी उच्च अधिकारियों से की जाएगी।

वरिष्ठजनों के साथ इस प्रकार का दुव्र्याहार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अपनी विभिन्न समस्याओं का समाधान करवाने के लिए और नाइंसाफी को लेकर एक ज्ञापन श्रम मंत्री को भी भेजा है। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स पूरे देश के कई राज्यों में आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन उनकी मांगों को आज तक पूरा नहीं किया गया उल्टा उनके साथ दुव्र्याहार किया जा रहा है। इस मौके पर सत्यप्रकाश, रमेश चंद्र पंत, गिरीश शर्मा, ब्रजमोहन सिजवाली, जगत सिंह आदि मौजूद रहे

संबंधित समाचार