काशीपुर: सड़कों पर बिना ढके दौड़ रहे ओवरलोड वाहन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काशीपुर, अमृत विचार। सड़क पर दौड़ रहे ओवरलोड़ वाहनों से उड़ने वाली धूल से लोगों और छात्र-छात्राओं को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके पुलिस-प्रशासन कोई ठोस कदम उठाते नहीं दिख रहा है। एक पखबाड़े पूर्व बाजपुर रोड़ स्थित एक होटल में एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने उद्यमियों के साथ बैठक …

काशीपुर, अमृत विचार। सड़क पर दौड़ रहे ओवरलोड़ वाहनों से उड़ने वाली धूल से लोगों और छात्र-छात्राओं को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके पुलिस-प्रशासन कोई ठोस कदम उठाते नहीं दिख रहा है।

एक पखबाड़े पूर्व बाजपुर रोड़ स्थित एक होटल में एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने उद्यमियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं थीं। जिसमें विभिन्न प्रकार की समस्या सामने आयी थी। जिसमे ओवरलोड वाहनों से उड़ने वाली धूल मिट्टी एक महत्वपूर्ण समस्या थी। एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने उद्यमियों के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को अपनी फैक्ट्री के सभी कर्मचारियों का सत्यापन कराने, ओवरलोड वाहनों से उड़ने वाली धूल मिट्टी की रोकथाम के निर्देश दिए थे।

एसएसपी ने रेत, बजरी व मिट्टी ले जाने वाले छोटे बड़े वाहनों को तिरपाल से ढककर चलाने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक भी निर्देश को अमल में नहीं लाया जा सका। एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कुछ हद तक वाहन अब अंडर लोड होकर चल रहे हैं। ओवरलोड वाहनों बिना ढके वाहन चल रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।