बांदा : रन फॉर यूनिटी के लिये दौड़े स्कूली बच्चे
बांदा, अमृत विचार। सरदार पटेल की जयंती पर आदर्श बजरंग इंटर कालेज एवं डीआर पब्लिक इंटर कॉलेज के बच्चों ने रन फॉर यूनिटी के तहत शहर में दौड़ लगाकर एकता का संदेश दिया। रन फॉर युनिटी में शामिल आदर्श बजरंग इंटर कालेज,डीआर पब्लिक इंटर कालेज, सेंट जार्ज स्कूल आदि के छात्र-छात्रा जीआईसी मैदान में जुटे। …
बांदा, अमृत विचार। सरदार पटेल की जयंती पर आदर्श बजरंग इंटर कालेज एवं डीआर पब्लिक इंटर कॉलेज के बच्चों ने रन फॉर यूनिटी के तहत शहर में दौड़ लगाकर एकता का संदेश दिया।
रन फॉर युनिटी में शामिल आदर्श बजरंग इंटर कालेज,डीआर पब्लिक इंटर कालेज, सेंट जार्ज स्कूल आदि के छात्र-छात्रा जीआईसी मैदान में जुटे। एसपी अभिनन्दन सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रारंभ कराई। यह दौड़ नगर के विभिन्न चौराहों से होते हुए जीआईसी ग्राउंड कॉलेज पर समाप्त हुई।
इस मौके पर मेजर मिथिलेश कुमार पांडेय व डीआर पब्लिक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ने बच्चों को सरदार पटेल के जीवन की महत्वपूर्ण बातें बताईं। कहा कि खंड-खंड भारत को अखंड भारत बनाने और देश को एकता के सूत्र में पिरोने का श्रेय लौहपुरुष सरदार पटेल को ही जाता है। उधर भागवत प्रसाद मेमोरियल में चेयरमैन अंकित कुशवाहा और संध्या कुशवाहा ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह भी पढ़ें:- कानुपर: सरदार बल्लभभाई पटेल की 147 वी जयंती पर पुलिस लाइन से रन फॉर यूनिटी का आयोजन
