सुल्तानपुर: ग्रामीणों ने राजमार्ग पर शव रखकर किया प्रदर्शन तो दर्ज हुआ केस, जानें मामला
सुल्तानपुर, जयसिंहपुर। रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकते मिले युवक के शव के मामले में सोमवार को नया मोड़ आ गया। कार्रवाई की मांग को लेकर परिवार के साथ ग्रामीणों ने युवक के शव को राजमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। एसडीएम व सीओ ने मुकदमा दर्ज कर मांगे पूरी करने का …
सुल्तानपुर, जयसिंहपुर। रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकते मिले युवक के शव के मामले में सोमवार को नया मोड़ आ गया। कार्रवाई की मांग को लेकर परिवार के साथ ग्रामीणों ने युवक के शव को राजमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। एसडीएम व सीओ ने मुकदमा दर्ज कर मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया तो परिवार के लोग मान गए और अंतिम संस्कार किया।
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी बाजार चौकी अंतर्गत सिसौडा गांव निवासी लाल बहादुर यादव का 20 वर्षीय पुत्र अमरनाथ यादव का शव रविवार की सुबह घर से लगभग 500 मीटर दूर गमछे के सहारे पेड़ से लटकता मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के बाद युवक के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
वहीं युवक के पारिवारिक जनों का आरोप था कि उनके बेटे के पास शनिवार की शाम को किसी का फोन आया था जिसके बाद वह घर से चला गया था। रात में घर वापस नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की गई लेकिन पता नहीं चला वही रविवार की सुबह उसका शव पेड़ से लटकता पाया गया था। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए जयसिंहपुर पुलिस को तहरीर दिया था।
रविवार की देर शाम जब युवक का शव पोस्टमार्टम होकर घर आया तो पारिवारिक जन स्थानीय पुलिस से मुकदमा दर्ज करने की कॉपी मांग रहे थे। पारिवारिक जनों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस युवक की मौत के मामले को गंभीरता से नहीं ले रही थी जिसके चलते रविवार की सुबह साढ़े नौ युवक के शव को टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर जाम करना पड़ा।
राजमार्ग जाम होने की सूचना पर जयसिंहपुर एसडीम संजीव कुमार यादव क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह मौके पर पहुंचकर परिजनों से वार्ता कर राजमार्ग से जाम हटाने की बात कर रहे थे लेकिन परिजन मुकदमे की कॉपी के लिए अड़े थे। करीब 2 घंटे बाद जब पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पारिवारिक जनों को मुकदमे की कॉपी सौंपी तो पारिवारिक जनों ने युवक के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए ले कर चले गए। गांव में ही मृतक युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
यह भी पढ़ें:-सुल्तानपुर: उधारी न देने पर दबंगों ने दुकानदार को पीटा, आक्रोशित दुकानदारों ने सड़क किया जाम
