लखनऊ: नेवल एनसीसी यूनिट ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस
लखनऊ। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर सोमवार नेवल एनसीसी लखनऊ, यूनिट लखनऊ ने अपने 13 संबद्ध स्कूलों और कॉलेजों में 750 एनसीसी कैडेटों के लिए एकता रन आयोजित करके राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया। इस मौके पर गोमती रिवर फ्रंट से समता मुलक चौक तक 75 सीनियर कैडेट्स की ओर …
लखनऊ। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर सोमवार नेवल एनसीसी लखनऊ, यूनिट लखनऊ ने अपने 13 संबद्ध स्कूलों और कॉलेजों में 750 एनसीसी कैडेटों के लिए एकता रन आयोजित करके राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया। इस मौके पर गोमती रिवर फ्रंट से समता मुलक चौक तक 75 सीनियर कैडेट्स की ओर से 7.5 किलोमीटर की एक विशेष क्रॉस-कंट्री यूनिटी रन भी चलाया गया, जिसका नेतृत्व कमांडिंग ऑफिसर, कैप्टन (भारतीय नौसेना) नवेंदु सक्सेना और एडमिन ऑफिसर सब लेफ्टिनेंट (मानद) आर सी यादव ने किया।
पेटी ऑफिसर केके तिवारी के नेतृत्व में सभी लड़ाकू नाविक कैडेटों के साथ दौड़े और लड़कों और लड़कियों को दौड़ को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर ने कैडेटों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता को मजबूत करने के महत्व के बारे में बताया।
यह भी पढ़ें:-बरेली: एनसीसी के लिए बालिकाओं का हुआ चयन
