मुरादाबाद : राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार पटेल को किया याद, आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर युवा कल्याण विभाग द्वारा एकता दौड़ का आयोजन विकास भवन से स्टेडियम तक किया गया।  इसमें पीआरडी जवानों ने प्रतिभाग किया। एकता दौड़ को जिला विकास अधिकारी ने झंडी दिखा कर रवाना किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी नरेश कुमार चौहान और क्षेत्रीय …

मुरादाबाद,अमृत विचार। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर युवा कल्याण विभाग द्वारा एकता दौड़ का आयोजन विकास भवन से स्टेडियम तक किया गया।  इसमें पीआरडी जवानों ने प्रतिभाग किया। एकता दौड़ को जिला विकास अधिकारी ने झंडी दिखा कर रवाना किया।

जिला युवा कल्याण अधिकारी नरेश कुमार चौहान और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शिवकुमार जितिन राठी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों पर चलने का संकल्प दिलाया। उनके द्वारा राष्ट्रीय एकता में दिए गए योगदान को याद किया।

डीआरएम कार्यालय से शुरू हुई एकता दौड़
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में सोमवार को रेलवे प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन द्वारा सभी रेल कर्मचारियों को एकता की शपथ दिलाई गई। इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने मार्च पास्ट किया। मार्च पास्ट के बाद डीआरएम कार्यालय से रेलवे अस्पताल तक एकता दौड़ का भी आयोजन किया गया। एकता दौड़ में मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन, अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सुधीर कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक फ्रेंट चेतन तनेजा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक इंद्रजीत कौर, मंडल वाणिज्य प्रबंधक अंजू सिंह, और रेलवे सुरक्षा बल तथा स्काउट गाइड के बच्चे शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: दरोगा का खेल, गोकशी में फेल तो तमंचे में भेजा जेल

संबंधित समाचार