बरेली: बिशप मंडल कॉलेज मैदान पर सजने लगा गर्म कपड़ों का तिब्बती मार्केट
बरेली, अमृत विचार। नगर निगम गेट पर लगने वाला गर्म कपड़ों का बाजार इस बार बिशप मंडल इंटर कॉलेज के मैदान में लगेगा। इसके लिए यहां तैयारी शुरू हो गई हैं और यहां 1 नवंबर से दुकानें सज जाएंगी जो तीन माह तक लगेंगी। मिशनरीज से जुड़े अरुण कुमार ने प्रदर्शनी ग्राउंड में मौजूदगी के दौरान बताया …
बरेली, अमृत विचार। नगर निगम गेट पर लगने वाला गर्म कपड़ों का बाजार इस बार बिशप मंडल इंटर कॉलेज के मैदान में लगेगा। इसके लिए यहां तैयारी शुरू हो गई हैं और यहां 1 नवंबर से दुकानें सज जाएंगी जो तीन माह तक लगेंगी। मिशनरीज से जुड़े अरुण कुमार ने प्रदर्शनी ग्राउंड में मौजूदगी के दौरान बताया कि शरणार्थियों के लिए दुकानें संस्था ने बनाकर दी हैं। यहां भरपूर जगह है। दुकानों के साथ-साथ वाहन भी आसानी से खड़े हो सकेंगे। यातायात पर कोई विपरीत असर भी नहीं पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: आम आदमी पार्टी ने किया बैठक का आयोजन, कई लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता
जिन जगहों पर शरणार्थी दुकानें लगाना चाहते थे वहां स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है। ऐसे में नगर निगम से अनुमति नहीं मिली तो उन्होंने मिशनरीज में संपर्क किया और यहां उनका काम बन गया। तिब्बती शरणार्थियों के लिए प्रदर्शनी मेला ग्रांउड पर 39 दुकानें लगाई गईं। इसमें गर्म कपड़े टांगने के लिए रॉड लगाने का काम जारी था। जो सोमवार तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।नगर निगम ने इन्हें डेलापीर पेट्रोल पंप के पास और प्रेम नगर थाने के सामने सीआई पार्क के पास मार्केट लगाने की जगह सुझाई थी लेकिन शरणार्थियों का मानना था कि उन जगहों पर ग्राहक नहीं आएंगे। इसलिए इसके लिए बिशप मंडल इंटर कॉलेज ग्राउंड को चुना गया।
ये भी पढ़ें- बरेली: शाहदाना वली दरगाह पर ठिरिया से पहुंचा चादरों का जुलूस
