सीएम योगी ने कानपुर और गुजरात में हुई जनहानि पर ट्वीट कर जताया दुख

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के बिठूर में सीवर सफाई के दौरान हुई मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं। उन्होंने दुर्घटना में घायल लोगों को समुचित इलाज दिलाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही डीएम को प्रभावितों के परिजनों की हर …

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के बिठूर में सीवर सफाई के दौरान हुई मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं। उन्होंने दुर्घटना में घायल लोगों को समुचित इलाज दिलाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही डीएम को प्रभावितों के परिजनों की हर संभव सहायता करने के लिए भी निर्देशित किया है।

इसी तरह गुजरात के मोरबी में पल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति भी सीएम ने शोक संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से हुई दुर्घटना का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि सभी प्रभावितों की रक्षा करें।

ये भी पढ़ें-कानपुर: पानी में तैरता दिखा अजगर, ग्रामीणों में दहशत

संबंधित समाचार