भरतकुंड महोत्सव : महापौर ने तैयारी का लिया जायजा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, पूराबाजार, अयोध्या। आगामी एक नवम्बर से शुरू हो रहे भरतकुंड महोत्सव की तैयारी का जायजा लेने रविवार को नगर निगम अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय भरतकुंड पहुंचे। उन्होंने यहां महोत्सव को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि इसे भव्य ढंग से मनाया जायेगा और आयोजक …

अमृत विचार, पूराबाजार, अयोध्या। आगामी एक नवम्बर से शुरू हो रहे भरतकुंड महोत्सव की तैयारी का जायजा लेने रविवार को नगर निगम अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय भरतकुंड पहुंचे।

उन्होंने यहां महोत्सव को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि इसे भव्य ढंग से मनाया जायेगा और आयोजक समिति को हर संभव सहयोग दिया जायेगा। महापौर ने कहा कि भरतकुंड का अपना एक ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह महोत्सव नए आयाम गढ़ेगा। महापौर ने सफाई व्यवस्था समेत अन्य इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने महोत्सव में आने वाले लोगों के लिए की जा रही तैयारियों को और बेहतर किए जाने का सुझाव दिया। इस अवसर पर भरतकुंड महोत्सव न्यास के अध्यक्ष अंजनी कुमार पांडे, सतीश पांडे, गुड्डू सोनी, अमरीश पांडे सहित कई लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:- परिक्रमा मार्गों का निरीक्षण : 14 कोसी परिक्रमा कल, आज से जुटने लगेंगे श्रद्धालु

संबंधित समाचार