रुद्रपुर: नगर कांग्रेस महामंत्री समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। नगर कांग्रेस के महामंत्री अमनदीप सिंह विर्क कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए। बगवाड़ा में हुए सदस्यता ग्रहण समारोह में विधायक शिव अरोरा ने कांग्रेस ने ता और समर्थकों को माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने आश्वास न दिया कि भाजपा में आए समर्थकों को हरसंभव सम्मान दिया जाएगा,क्यो कि भाजपा ने …

रुद्रपुर, अमृत विचार। नगर कांग्रेस के महामंत्री अमनदीप सिंह विर्क कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए। बगवाड़ा में हुए सदस्यता ग्रहण समारोह में विधायक शिव अरोरा ने कांग्रेस ने ता और समर्थकों को माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने आश्वास न दिया कि भाजपा में आए समर्थकों को हरसंभव सम्मान दिया जाएगा,क्यो कि भाजपा ने हमेशा सक्रिय कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया है।

रविवार को विधायक अरोरा और मंडल महामंत्री सुशील यादव की मौ दूगी में कांग्रेस नेता व समर्थकों ने पार्टी की सदस्यता ली। बताते च ले कि कांग्रेस नेता अमनदीपलंबे समय से कांग्रेस से जुड़े हुए थे। नगर महामंत्री पद में रहने के बाद कांग्रेस से निगम पार्षदी का चुनाव भी लड़ा था।

इस दौरान विधायक अरोरा ने कहा कि वर्तमान में पूरे दे श में भाजपा का परिवार निरंतर बढ़ रहा है। जिसमें हर जाति व धर्म के लोग शामिल हो रहे है। जिसका मुख्य कारण है कि प्रधानमंत्री मो दी ने हमेशा राष्ट्र की तरक्की के लिए काम किया है और सभी धर्मो से जुडे धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्वार किया है। जिससे प्रभावित होकर कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेता भाजपा का दामन थाम रहे है। ऐसे में भाजपा में नये कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान देगी।

इस मौके पर भाजपा नेता सुरेश कोली, परविंदर सिंह, ललित मिगलानी, तनवीर विर्क, मनराज विर्क,सुरजीत सिंह, शाहरुख खान, शाकिर खान, सुखप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, अनंत विर्क, नरेंद्र सिंह, सर्वजीत सिंह, प्रदीप मेहता आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार