काशीपुर: बंद घर का ताला तोड़कर दो लाख की नकदी चोरी
काशीपुर, अमृत विचार। एक पॉश कॉलोनी में सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त इंजीनियर के बंद घर का ताला तोड़कर चोर अलमारी में रखी करीब दो लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। शनिवार को मानपुर रोड स्थित प्रकाश रेजीडेंसी में सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त इंजीनियर …
काशीपुर, अमृत विचार। एक पॉश कॉलोनी में सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त इंजीनियर के बंद घर का ताला तोड़कर चोर अलमारी में रखी करीब दो लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
शनिवार को मानपुर रोड स्थित प्रकाश रेजीडेंसी में सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त इंजीनियर कुंदन सिंह बंगारी अपनी बेटी के घर गए थे। देर रात चोर बंद घर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। जहां उन्होंने अलमारी का ताला तोड़कर करीब 2 लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। सूचना पर एसआई नवीन बुधानी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिवार से घटना के बारे में जानकारी ली।
कुंदन सिंह ने पुलिस को बताया कि अपनी बेटी प्रीति बंगारी के घर देवस्थली गए थे। रात में वह उन्हीं के घर रुक गए। इसी दौरान उनके बंद घर में अज्ञात चोर दो लाख की नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। समाचार लिखे जाने तक तहरीर नहीं दी गई है।
