आत्महत्या : युवक ने फंदा लगाकर दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, हमीरपुर। थाना मुस्करा के खड़ेही लोधन गांव में एक युवक ने रविवार सुबह फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी अगले दिसंबर माह में शादी तय थी, घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया। खड़ेही लोधन गांव निवासी रवि प्रजापति (25) शनिवार रात खाना खाकर …

अमृत विचार, हमीरपुर। थाना मुस्करा के खड़ेही लोधन गांव में एक युवक ने रविवार सुबह फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी अगले दिसंबर माह में शादी तय थी, घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
खड़ेही लोधन गांव निवासी रवि प्रजापति (25) शनिवार रात खाना खाकर ऊपर बने कमरे में सोने चला गया था।

तभी रात में चाकू से अपने दोनों हाथों की नसें काट लीं। जानकारी होने पर परिजनों ने जैसे-तैसे समझा बुझाकर उसे शांत कराया। इसके बाद उसने सुबह लगभग चार बजे घर में ऊपर बनी अटारी में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिजनों ने देखा तो वह अंदर से दरवाजा बंद किए था। तब परिजनों ने दरवाजा तोड़ा।

मृतक के पिता गठुआ प्रजापति ने बताया कि उसके बेटे की शादी आगामी दो दिसंबर को होनी थी। बारात महोबा जानी थी। इस घटना से परिवार में कोहराम है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि मृतक के परिजनों को किसी तरह से कोई आपत्ति नहीं थी इसीलिए गांव वालों और परिवार वालों की सहमति से शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वहीं थाना इंस्पेक्टर विनोद कुमार सरोज ने बताया कि घटना की सूचना किसी ने नहीं दी है।

यह भी पढ़ें:- खुदकुशी : जिले में दो लोगों ने फंदा लगाकर दी जान

संबंधित समाचार