भयावह हादसा : शार्ट सर्किट से लगी आग गृहस्थी समेत अरमान जलकर राख

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, गोसाईगंज, अयोध्या। गोसाईगंज कोतवाली इलाके के त्रिलोकपुर गांव में शनिवार की देर शाम अचानक शार्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई। आग की चपेट में आकर गृहस्थी का लाखों का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि जिस समय आग लगी, परिवार के सभी लोग घर के बाहर बैठे …

अमृत विचार, गोसाईगंज, अयोध्या। गोसाईगंज कोतवाली इलाके के त्रिलोकपुर गांव में शनिवार की देर शाम अचानक शार्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई। आग की चपेट में आकर गृहस्थी का लाखों का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि जिस समय आग लगी, परिवार के सभी लोग घर के बाहर बैठे थे। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने प्रयास कर किसी तरह आग पर काबू पाया।

त्रिलोकपुर निवासी राजेन्द्र वर्मा खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। शनिवार की शाम को वह अपने परिवार के बाहर बैठे हुए थे। अचानक शॉर्ट सर्किट से उनके घर में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आस-पड़ोस के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया।

करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जब तक आग बुझाई जाती, तब तक घर गृहस्थी का सभी सामान जलकर राख हो चुका था। किसान राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि आग से घर में रखे 50 हजार रुपए नगदी समेत बिस्तर, कपड़े, बर्तन व अन्य सभी कीमती सामान जलकर राख हो चुका था। गांव के राजू वर्मा, दीपक वर्मा ने प्रशासन से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : डायग्नोस्टिक सेंटर में लगी भयावह आग

संबंधित समाचार