T20 WC 2022 : पाकिस्तान ने नीदरलैंड को सबसे छोटे स्कोर पर रोका, हारिस रऊफ की गेंद डी-लीड के हेलमेट पर लगी, हुए रिटायर हर्ट
पर्थ। पाकिस्तान ने शादाब खान (22/3) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत नीदरलैंड को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में रविवार को 91 रन पर रोक दिया। यह टी20 विश्व कप 2022 का सबसे छोटा स्कोर है। पाकिस्तान को टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिये 20 ओवरों में 92 …
पर्थ। पाकिस्तान ने शादाब खान (22/3) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत नीदरलैंड को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में रविवार को 91 रन पर रोक दिया। यह टी20 विश्व कप 2022 का सबसे छोटा स्कोर है। पाकिस्तान को टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिये 20 ओवरों में 92 रनों की दरकार है। नीदरलैंड ने ग्रुप-2 मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी लेकिन उनके पास पाकिस्तानी गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था। उन्होंने शाहीन शाह अफ़रीदी की गेंद पर सलामी बल्लेबाज स्टेफन मायबर्ग का विकेट गंवाने के साथ छह ओवर में सिर्फ 19 रन बनाये जो इस टूर्नामेंट में पावरप्ले का सबसे छोटा स्कोर है।
Brilliant bowling from Pakistan helps them restrict Netherlands to 91/9 ?#NEDvPAK | ?: https://t.co/QfvtIntJ7C
Head to our app and website to follow the #T20WorldCup action ? https://t.co/76r3b7l2N0 pic.twitter.com/cXKpT8CI6p
— ICC (@ICC) October 30, 2022
इस दौरान अनुभवी ऑलराउंडर बास डी लीड, हारिस रऊफ की बाउंसर पर चोटग्रस्त होकर रिटायर हो गये। शादाब ने सधी हुई गेंदबाजी से मैक्स ओडाउड और टॉम कूपर का विकेट निकाला। कॉलिन ऐकरमैन (27) अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन शादाब ने उन्हें भी पवेलियन भेज दिया। नीदरलैंड के चार विकेट 61 रन पर गिरने के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने मोर्चा संभाल लिया।
The final ball was bowled ’twice’ in the thrilling #BANvZIM match in Brisbane ?
Why? How? ?
All your questions answered about this incredible scenario ?https://t.co/NL6mUUtm2B
— ICC (@ICC) October 30, 2022
नसीम शाह ने स्कॉट एडवर्ड्स का विकेट निकाला जबकि हारिस ने रोलोफ़ वैन डर मर्वे को बोल्ड किया। मोहम्मद वसीम जूनियर ने 19वें ओवर में टिम प्रिंगल और फ्रेड क्लासेन को लगातार गेंदों पर आउट किया, हालांकि वह हैट्रिक पूरी नहीं कर सके। नीदरलैंड ने आखिरी ओवर में वैन मीकरन का विकेट गंवाते हुए 91/9 का स्कोर खड़ा किया। दोनों टीमें अपना तीसरा मैच खेलते हुए टूर्नामेंट की पहली जीत तलाश रही हैं।
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022 : बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को हराकर ग्रुप में दूसरे नंबर पर बनाई जगह, पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन
