Phone Hacked: ब्रिटेन की पुर्व PM लिज ट्रस का मोबाइल हैक, रूसी एजेंटों पर शक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लंदन। ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस एक बार फिर चर्चा में हैं। जब लिज विदेश सचिव थीं, तो उन्होंने यूके सरकार से उनके फोन की हैकिंग की जांच करने का आग्रह किया था। रविवार को सामने आई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि लिज़ ट्रस के साथ विदेशी अधिकारियों के निजी संदेश, जिनमें यूक्रेन …

लंदन। ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस एक बार फिर चर्चा में हैं। जब लिज विदेश सचिव थीं, तो उन्होंने यूके सरकार से उनके फोन की हैकिंग की जांच करने का आग्रह किया था। रविवार को सामने आई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि लिज़ ट्रस के साथ विदेशी अधिकारियों के निजी संदेश, जिनमें यूक्रेन युद्ध से जुड़ी बातचीत भी शामिल है, स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक, हैक गर्मियों में टोरी नेतृत्व के अभियान के दौरान सामने आया था, लेकिन उस समय इसे दबा दिया गया था। इस संबंध में एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि रूसी एजेंटों ने लिज ट्रस के करीबी दोस्त क्वासी क्वार्टेंग के बीच हुई पर्सनल चैट के साथ ही अंतरराष्ट्री य सहयोगियों के बीच हुई सीक्रेट बातचीत का भी पता लगा लिया था।

सरकार ने कहा कि साइबर खतरों से बचाव के लिए उनके पास “मजबूत” प्रणाली है। इस मामले में प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ‘हम किसी की निजी सुरक्षा तैयारियों पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।’ ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और कैबिनेट सचिव साइमन ने हैक की जानकारी छिपाई। डेली मेल ने दावा किया कि इस मामले ने इस पर ‘न्यूज ब्लैकआउट’ कर दिया था। डेली मेल के मुताबिक, लिज़ ट्रस और उनके खास दोस्त क्वासी क्वार्टेंग के बीच एक निजी बातचीत हुई थी। आपको बता दें कि लिज़ जब पीएम बनीं तो क्वासी क्वार्टेंग को चांसलर बनाया गया था। हैक के बाद क्वार्टेंग का भी पर्दाफाश हो गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस का फोन दो महीने पहले ही हैक होने का पता चला था। ट्रस तब प्रधान मंत्री बनने के लिए चल रहे नेतृत्व अभियान का हिस्सा थे। बाद में वह प्रधान मंत्री भी बनीं, हालांकि एक महीने बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।

ये भी पढ़ें:- Israel : वेस्ट बैंक में हुए हमले में एक इजराइली व्यक्ति की मौत, हमलावर ढेर

संबंधित समाचार