Chhath Puja 2022: मायावती ने दी छठ पर्व की बधाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने रविवार को भगवान सूर्य की आराधना से जुड़े महापर्व छठ की शुभकामनायें दी हैं। मायावती ने ट्वीट कर कहा, “छठ पर्व की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। कुदरत सबकी मनोकामनायें पूरी करे।” छठ पर्व की सभी को हार्दिक बधाई एवं …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने रविवार को भगवान सूर्य की आराधना से जुड़े महापर्व छठ की शुभकामनायें दी हैं। मायावती ने ट्वीट कर कहा, “छठ पर्व की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। कुदरत सबकी मनोकामनायें पूरी करे।”

वहीं सीएम योगी ने लोक आस्था के पर्व छठ पूजा पर शुभकामनाएं दी हैं। सीएम ने भोजपुरी में वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा, ‘ लोक आस्था, प्रकृति प्रेम, पवित्रता और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर मेरी तरफ से आप सभी माता-बहनों और भोजपुरी समाज के लोगों को मंगल कामना देता हूं। छठी मइया की कृपा से हमारे प्रदेश में सबके जीवन में सुख और खुशहाली बनी रहे, यही प्रार्थना है। जय जय छठी मइया।’

गौरतलब है कि दीपावली के छह दिन बाद उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और बिहार एवं झारखंड में छठी का पर्व मुख्य रूप से मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: दमोह घटना पर मायावती ने शिवराज सरकार को घेरा, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

संबंधित समाचार