बरेली: इंस्टाग्राम से परवान चढ़ा प्यार जंक्शन पर हुआ खत्म

बरेली: इंस्टाग्राम से परवान चढ़ा प्यार जंक्शन पर हुआ खत्म

बरेली, अमृत विचार। सोशल मीडिया ने जहां दूरियों को कम किया है तो नए दोस्त बनाने का मौका भी दिया। मगर कई बार सोशल मीडिया पर नए दोस्त बनाने और मनचाहा प्रेम पाने की चाहत मुश्किल में डाल देती है। ऐसा ही कुछ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की रहने वाली नाबालिग लड़की के साथ हुआ। जिसका प्यार …

बरेली, अमृत विचार। सोशल मीडिया ने जहां दूरियों को कम किया है तो नए दोस्त बनाने का मौका भी दिया। मगर कई बार सोशल मीडिया पर नए दोस्त बनाने और मनचाहा प्रेम पाने की चाहत मुश्किल में डाल देती है। ऐसा ही कुछ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की रहने वाली नाबालिग लड़की के साथ हुआ। जिसका प्यार इंस्टाग्राम पर बरेली के एक युवक के साथ परवान चढ़ा। प्यार को अंजाम तक पहुंचाने के लिए नाबालिग ट्रेन के जरिए घर से भागकर बरेली पहुंची। मगर लड़के के घरवालों ने विरोध किया तो वह नाबालिग किशोरी को ट्रेन का टिकट दिलाकर स्टेशन पर ही छोड़ गया। जीआरपी को किशोरी स्टेशन पर रोती हुई मिली तो उसको रेलवे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया।

ये भी पढ़ें- बरेली: भीम आर्मी छात्र संघ ने की कॉलेज में अनुशासन बनाए रखने की मांग, प्रिंसिपल को सौंपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी 16 साल की नाबालिग नौवीं कक्षा की छात्रा है। एक साल पहले इंस्ट्राग्राम पर बरेली के एक युवक से दोस्ती हुई और दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं। लड़की के पास अपना फोन नहीं था, इसलिए मां के फोन से ही छिप बात करती थी। थोड़े दिन पहले मां को इंस्टाग्राम पर चल रहे दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला। जिसके बाद किशोरी की मां ने उसकी शादी कराने को लड़का ढूंढना शुरू किया। लड़की ने यह बात अपने प्रेमी को बताई तो दोनों ने भागकर शादी करने का मन बना लिया।

बरेली आने के लिए रायपुर से लड़की ट्रेन में सवार हो गई। किशोरी ने रेलवे चाइल्ड लाइन को बताया कि वह रायपुर से झांसी पहुंची जहां से बरेली के लिए ट्रेन में सवार हुई। बरेली आने पर युवक उसको स्टेशन पर लेने भी आया और अपने घर भी ले गया। जहां लड़के के परिवार वालों ने प्यार का विरोध किया। घर वालों की मर्जी के आगे युवक ने हार मान ली और किशोरी को झांसी का टिकट दिलाकर वापस बरेली जंक्शन पर छोड़ गया।

नाबालिग जीआरपी को प्लेटफार्म पर रोती हुई मिली तो उसे रेलवे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया। काउंसलर शहरीन मुशर्रफ ने किशोरी की काउंसलिंग की। किशोरी ने बताया कि उसके पिता रेलवे में सफाई कर्मचारी हैं। बरेली जंक्शन रेलवे चाइल्ड लाइन प्रभारी खुशबू जहां ने बताया कि किशोरी को बाल कल्याण समिति मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। लड़की के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया संगठन का विस्तार