रायबरेली: सर्राफा व्यवसायी से गन पॉइंट पर बदमाशों ने लूटे साढ़े छह लाख के आभूषण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली, अमृत विचार। दुकान बंद करके घर जा रहे सर्राफा व्यवसायी से बाइक सवार तीन सशस्त्र बदमाशों ने आभूषण से भरा बैग तमंचे की नोक पर छीन लिया है ।घटना के बाद बदमाश तेजी के साथ भाग गए। मामले की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया है। जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना …

रायबरेली, अमृत विचार। दुकान बंद करके घर जा रहे सर्राफा व्यवसायी से बाइक सवार तीन सशस्त्र बदमाशों ने आभूषण से भरा बैग तमंचे की नोक पर छीन लिया है ।घटना के बाद बदमाश तेजी के साथ भाग गए। मामले की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया है। जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन कर रहे हैं।

शहर के सर्वोदय नगर निवासी सर्राफा व्यवसाई अनिल वर्मा की क्षेत्र के राही में सर्राफा की दुकान है। शनिवार की शाम करीब साढ़े आठ बजे वह अपनी दुकान बंद करके बाइक से अपने घर जा रहे थे।रास्ते में भीड़भाड़ वाले स्थान शारदा नहर पुल के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोका, और उनसे आभूषण से भरा बैग छीन लिया।

पीड़ित ने बताया कि बैग में तकरीबन साढ़े छह लाख के आभूषण व पच्चीस हजार रुपए की नकदी थी।लूट की घटना के बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। बड़ी लूट की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी , सीओ सिटी बंदना सिंह तत्काल मौके पर पहुंची हैं, और घटना की छानबीन की जा रही है। सीओ सिटी ने बताया कि क्षेत्र की नाकाबंदी की गई है। लुटेरों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें-बांदा: रेल परिसर के सार्वजनिक शौचालय पर जड़ दिया ताला

संबंधित समाचार