पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब पाकिस्तानी ड्रोन दिखा, BSF की गोलीबारी पर भागा
फिरोजपुर। पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब पाकिस्तानी ड्रोन दिखा, लेकिन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से गोलीबारी करने पर यह भागकर फिर से पाकिस्तानी सीमा में वापस चला गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस अज्ञात ड्रोन को लक्ष्य करके बीएसएफ जवानों ने कम से कम 18 चक्र …
फिरोजपुर। पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब पाकिस्तानी ड्रोन दिखा, लेकिन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से गोलीबारी करने पर यह भागकर फिर से पाकिस्तानी सीमा में वापस चला गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस अज्ञात ड्रोन को लक्ष्य करके बीएसएफ जवानों ने कम से कम 18 चक्र गोलीबारी की।
यह भी पढ़ें- दिल्ली के मुख्यमंत्री पर अनुराग ठाकुर का बड़ा हमला, कहा- केजरीवाल ‘अराजकता के प्रतीक’ हैं
उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर एक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बीएसएफ ने इसके पहले 27 अक्टूबर की रात हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा फिरोजपुर सेक्टर में बरामद किया था। बीएसएफ जवानों ने भारत-सीमा के पास से एक बैग बरामद किया था जिसमें छह एके-47 राइफल, तीन पिस्तौल और 200 कारतूस थे।
यह भी पढ़ें- सिसोदिया ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- विधायकों को खरीदने की साजिश, 1075 करोड़ रुपए…
