डेंगू का डंक : बीकापुर में एक की मौत, सोहावल में 11 मरीज मिले

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, अयोध्या। जनपद में डेंगू रोगियों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। डराने वाला डेंगू अब जानलेवा भी हो रहा है। शनिवार को बीकापुर में बुखार से पीड़ित एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सोहावल में 11 नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। बीकापुर प्रतिनिधि के अनुसार ग्राम …

अमृत विचार, अयोध्या। जनपद में डेंगू रोगियों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। डराने वाला डेंगू अब जानलेवा भी हो रहा है। शनिवार को बीकापुर में बुखार से पीड़ित एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सोहावल में 11 नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है।
बीकापुर प्रतिनिधि के अनुसार ग्राम पंचायत गुंधौर निवासी व वार्ड सदस्य रहे दलित घनश्याम कोरी की शुक्रवार को मौत हो गयी। पुत्र ने बताया कि बुधवार को जब उनके पिता की तबियत खराब हुई। बुखार छोड़ नहीं रहा था।

प्लेटलेट्स भी कम होती जा रही थी तो उन्हें इलाज के लिए उन्हें मंडलीय चिकित्सालय दर्शननगर ले जाया गया, जहां इमरजेंसी में उन्हें भर्ती करने के बजाय प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया था। निजी लैब से जांच कराने के बाद डेंगू की पुष्टि हुई थी। इसके बाद पीड़ित को एक निजी अस्पताल में में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार शाम उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मृतक के पुत्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंडलीय चिकित्सालय दर्शननगर द्वारा उनके पिता को भर्ती करके समय से उपचार किया गया होता तो शायद वह आज जीवित होते। ग्राम पंचायत गुंधौर के पूर्व प्रधान व प्रतिनिधि राजाराम वर्मा ने प्रशासन से मांग की हर ग्राम पंचायत में डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए डेंगू अवरोधक दवाओं का छिड़काव कराए। मृतक के अंतिम संस्कार हेतु ग्राम प्रधान सीमा ने 5000 रुपये की आर्थिक मदद की।

सोहावल में डेंगू के 11 मरीज मिले, एक की हालत चिंताजनक

सीएचसी केंद्र सोहावल के ग्रामीण अंचलों में डेंगू ने अपना पांव पसारना शुरू किया है। स्वास्थ्य महकमे की जांच में अब तक 11डेंगू के मरीज चिह्नित हुए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया अब तक बुखार से पीड़ितों की जांच में 11 मरीज डेंगू के पाये गये हैं। सोहावल के लखोरी गांव निवासी मरीज के शरीर में चकत्ता पड़ जाने से हालत चिंताजनक है।

स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

सीएमओ डॉ. अजय राजा ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि घर के बर्तनों, कूलर, पानी की टंकी, फ्रिज की पीछे की ट्रे, घरों के आसपास पड़े टायर, टूटे लोहे व प्लास्टिक के पात्रो में पानी ना इकट्ठा होने दें क्योंकि मच्छर इन्हीं में पनपते हैं। सप्ताह में एक बार इन्हें साफ करके अवश्य करें क्योंकि डेंगू का मच्छर दिन में काटता है। इसलिए पूरी बांह के कपड़े पहने और मच्छरदानी एवं अन्य उपायों का प्रयोग करें। बुखार होता है तो घबराएं नहीं बल्कि जांच कराई जाए।

यह भी पढ़ें:-कानपुर: शहर में 12 और को लगा डेंगू का डंक, अब तक 122 पॉजिटिव

 

 

संबंधित समाचार