संभल में दर्दनाक सड़क हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में मासूम समेत तीन लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

संभल, अमृत विचार। रजपुरा थाना क्षेत्र में दो बाइकों की भिड़ंत में मासूम पुत्र व पिता समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि महिला और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसे में जान गंवाने वालों में मिल कर्मी मेरठ का रहने वाला …

संभल, अमृत विचार। रजपुरा थाना क्षेत्र में दो बाइकों की भिड़ंत में मासूम पुत्र व पिता समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि महिला और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसे में जान गंवाने वालों में मिल कर्मी मेरठ का रहने वाला था। इसके अलावा अन्य लोग जुनावई थाना क्षेत्र के लतीपुर तोड़ी गांव के हैं।

हादसा शनिवार दोपहर रजपुरा क्षेत्र में टाटा केमिकल फैक्ट्री और गांव महुआ हसजनगंज के बीच हुआ। गुन्नौर थाना क्षेत्र में गांव लतीपुर तोड़ी निवासी सत्यनारायण दिल्ली में काम करता था। दिवाली पर वह परिवार के साथ अपने गांव आया था। शनिवार को सत्यनारायण अपनी पत्नी इंद्रावती, छह माह के मासूम बेटे अभिषेक और बड़े बेटे के साथ बाइक से दिल्ली जा रहा था। जैसे ही उनकी बाइक केमिकल फैक्ट्री व महुआ हसनगंज के बीच पहुंची तो सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई।

हादसे में सत्यनारायण और उसके मासूम बेटे अभिषेक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि पत्नी इंद्रावती और बड़ा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरी बाइक सवार मेरठ जिले के तहसील मवाना के गांव अमीनाबाद निवासी दीपक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने आनन-फानन तीनों घायलों को गुन्नौर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान दीपक ने भी दम तोड़ दिया। इंद्रावती और उसके बेटे की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस के अनुसार, दीपक रजपुरा में लगे कांटे पर गन्ना तौलने का काम करता था। हादसे के वक्त वह बबराला स्थित अपने कमरे से चीनि मिल जा रहा था।

ये भी पढे़ं : संभल: डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, भाई, बहन और मां की मौत

संबंधित समाचार