कानपुर रिंग रोड: जनवरी से बंटेगा भूमि का मुआवजा, जानें प्रोजेक्ट की पूरी डिटेल्स

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। 93.2 लंबी रिंग रोड के लिए कुल 272 गांवों की भूमि का अधिग्रहण होना है। लिए 560 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण का लक्ष्य है। फिलहाल 50 गांवों के किसानों को जनवरी से मुआवजा बांटने का काम शुरू हो जाएगा। भू अध्याप्ति विभाग ने प्रत्येक किसान की भूमि का खसरा , खतौनी जुटाने के साथ …

कानपुर। 93.2 लंबी रिंग रोड के लिए कुल 272 गांवों की भूमि का अधिग्रहण होना है। लिए 560 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण का लक्ष्य है। फिलहाल 50 गांवों के किसानों को जनवरी से मुआवजा बांटने का काम शुरू हो जाएगा। भू अध्याप्ति विभाग ने प्रत्येक किसान की भूमि का खसरा , खतौनी जुटाने के साथ ही अधिसूचना की तिथि से तीन साल पहले तक वहां हुए बैनामों के आंकड़े भी देखे जा रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि वहां किस दर पर भूमि के बैनामे हुए हैं।

ग्रामीण क्षेत्र में सर्किल रेट या बाजार रेट में जो अधिक होता है उसका चार गुना मुआवजा भू स्वामियों को दिया जाता है। ऐसे में भूमि की बिक्री किस दर पर तीन साल में हुई इसका आकलन ग्राम वार किया जाता है। अब एडीएम भू अध्याप्ति सत्येंद्र सिंह की अगुवाई में बैनामों की दर का आंकलन शुरू कर दिया गया है। सर्किल रेट भी देखा जा रहा है। प्रत्येक भू स्वामी का खसरा और खतौनी भी मंगा लिया गया है।

जनवरी से मुआवजा बांटने का काम शुरू होगा। अगस्त तक टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी। रिंग रोड के बन जाने से कानपुर शहर में जाम नहीं लगेगा। अभी तो जीटी रोड पर कल्याणपुर, मंधना, जरीब चौकी, टाटमिल, झकरकटी में जबरदस्त जाम लगता है। इसी तरह कानपुर – इटावा हाईवे , कानपुर- लखनऊ हाईवे और कानपुर- हमीरपुर हाईवे पर भी जाम लगता है। रिंग रोड बनने के बाद वाहन शहर के बाहर से निकल जाएंगे।

इस तरह बननी है रिंग रोड
रिंग रोड कानपुर- अलीगढ़ जीटी रोड को मंधना के पास से कानपुर- हमीरपुर हाईवे को रमईपुर के पास जोड़ेगी। इसी तरह हमीरपुर हाईवे को रमईपुर से कानपुर- प्रयागराज हाईवे को रूमा के समीप और प्रयागराज हाईवे को रूमा के पास से लखनऊ हाईवे को आटा के पास जोड़ देगी। आटा से मंधना के पास आकर कानपुर- अलीगढ़ जीटी रोड को जोड़ेगी। भूमि अधिग्रहण के लिए मोहसिनपुर गढेवा, सचेंडी वन, सचेंडी, बिनौर प्रथम, भारू, भैरमपुर, इटारा, कैधा, कुरौना बहादुर नगर, मगरासा, रमईपुर, सेन पश्चिम पारा, सेन पूरब पारा, सोना, जरकला, कसिगवां, कुम्हूपुर, पिपरगवां आदि गांवों की अधिसूचना जारी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें:-कानपुर: दिसंबर में रिंग रोड की आधारशिला रख सकते हैं नितिन गडकरी, सांसद ने मांगा समय

संबंधित समाचार